Shah Rukh Injury : मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। शाहरुख खान जब अपनी फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे थे तो किंग के सेट पर शाहरुख खान को चोट लगी। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए अमेरिका जाना पड़ा। अमेरिका में सर्जरी के बाद शाहरुख खान को डॉक्टर के द्वारा एक महीने के आराम की सलाह दी गई है। शाहरुख खान की फिल्म किंग की शूटिंग वर्तमान में चल रही है जिसकी 2026 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है। जिस समय शाहरुख खान को चोट लगी उस समय वह मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख खान को लगी चोट के बारे में अभी स्पष्ट पता नहीं है कि यह चोट शूटिंग करते हुए कब और कहां लगी लेकिन इतना जरूर है कि शाहरुख खान चोटिल होने के बाद अपनी टीम के साथ अमेरिका गए और वहां पर सर्जरी करवाई।
मांसपेशियों में लगी चोट, हुई सर्जरी
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट में मांसपेशियों में चोट लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका पहुंचने के बाद डॉक्टर के द्वारा उनकी सर्जरी की गई और सर्जरी करने के बाद शाहरुख खान को एक महीने के आराम के लिए कहा गया है। शाहरुख खान अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म किंग में जल्द ही नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान के चोटिल हो जाने के बाद इस फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि इस चोट का असर फिल्म की रिलीज पर नहीं पड़ेगा। फिल्म अपने पहले निर्धारित समय पर ही रिलीज होगी।
3 महीने बाद भी कश्मीर के पर्यटन पर दिख रहा पहलगाम हमले का असर
ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर जारी असमंजस
ट्रंप पॉलिसी की वजह से लगातार कम हो रही है अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या
एप्सटीन के साथ नाम जोड़ने पर नाराज हुए ट्रंप; अखबार पर किया मानहानि का केस
बेटी समेत कई सितारे नजर आएंगे किंग में
शाहरुख खान की फिल्म किंग में उनके अतिरिक्त और दूसरे कई फिल्म स्टार कार्य कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी भी उनके साथ कार्य कर रही है। शाहरुख खान की फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अतिरिक्त दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी सुहाना खान भी है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इतिहास में पहली बार शाहरुख खान और उनकी बेटी एक ही फिल्म में नजर आएंगे।
शाहरुख खान के चोटिल हो जाने के बाद इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है और फिलहाल यह खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान के पूरी तरह फिट हो जाने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग पुनः शुरू की जाएगी। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग सितंबर अक्टूबर में दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म शूटिंग को लेकर तय किया गया शेड्यूल फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। किंग की शूटिंग भारत के अतिरिक्त यूरोप में भी की जा रही थी। ऐसे में नई शूटिंग डेट्स का इंतजार करते हुए तय कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है।

शूटिंग के दौरान कई बार चोटिल हो चुके शाहरुख
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए। यह शूटिंग के दौरान उनकी पहली चोट नहीं है बल्कि पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल हो बैठे थे। 1993 में शाहरुख खान की फिल्म डर की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी। यह चोट काफी गंभीर थी और इस चोट में शाहरुख खान की तीन पसली और टखना टूट गया था। एक्शन सीन के दौरान शाहरुख खान को यह चोट लगी थी। 1997 में फिल्म कोयला की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में फैक्चर हो गया था। फिल्म शक्ति के इश्क कमिना गाने के दौरान शाहरुख खान की पीठ पर गहरी चोट लगी थी।
यह चोट उन्हें 2001 में लगी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए यूनाइटेड किंगडम ले जाया गया था। फिल्म कल हो ना हो के दौरान भी शाहरुख खान को चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें 2003 में जर्मनी में सर्जरी करानी पड़ी थी। इसके बाद शाहरुख खान को दूल्हा मिल गया और माय नेम इस खान फिल्म की शूटिंग के दौरान भी चोट पहुंची थी। शाहरुख खान के बाएं कंधे पर चोट लगने के बाद सर्जरी की गई थी। 2011 में घुटने की चोट एक बार फिर उभर कर सामने आई थी जिसके बाद उनकी एक बार फिर सर्जरी हुई थी। दीपिका पादुकोण के साथ बनाई गई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के दौरान 2013 में शाहरुख खान को बाए कंधे पर एक बार फिर गंभीर चोट लगी। जिसके बाद शाहरुख खान की लंदन में सर्जरी हुई थी।
हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान भी 2014 में शाहरुख खान को चोटिल होना पड़ा था। उनके ऊपर होटल का एक दरवाजा गिर गया था। इसके अतिरिक्त भी शाहरुख खान को विभिन्न फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह स्पष्ट है की फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान चोटिल होने वाले शाहरुख खान का चोट से लंबा नाता रहा है। फिलहाल शाहरुख खान के फैंस और फिल्म निर्माता यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शाहरुख खान जल्द से जल्द फिट होकर लौटे ताकि फिल्म किंग की शूटिंग एक बार फिर शुरू की जा सके। यदि शाहरुख खान की चोट गंभीर रहती है और उन्हें फिट होने में समय लगता है तो ऐसे में फिल्म किंग की शूटिंग को आगे खिसकाया जा सकता है।