Operation Khukri Film को एक बार फिर टाल दिया गया है। शाहरुख खान द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में नाराजगी बढ़ रही है।

शशि थरूर ने दी शाहरुख खान को अवार्ड जीतने पर बधाई; शाहरुख ने दिया मजेदार रिप्लाई

Shah Rukh Khan Award : शाहरुख खान के द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता गया। इसके बाद लगातार उन्हें बधाई मिल रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर के द्वारा भी शाहरुख खान को बधाई दी गई लेकिन शशि थरूर के द्वारा दी गई बधाई के बाद शाहरुख खान ने बड़े ही मजेदार अंदाज में शशि थरूर को रिप्लाई दिया। शशि थरूर के द्वारा लंबे समय से कॉम्प्लिकेटेड भाषा का उपयोग किया जाता रहा है लेकिन शशि थरूर के द्वारा शाहरुख खान को दी गई बधाई बहुत ही सरल भाषा में थी। जिस पर शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी। शाहरुख खान को हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था। यह फिल्म सन 2023 में रिलीज हुई थी।

नेशनल ट्रेजर ने जीता नेशनल अवार्ड -शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा कि एक नेशनल ट्रेजर के द्वारा नेशनल अवार्ड जीता गया है। बधाई हो। शशि थरूर के द्वारा सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कर देने के कुछ समय बाद ही शाहरुख खान के द्वारा शशि थरूर को जवाब दिया गया। उन्होंने बेहद कॉम्प्लिकेटेड भाषा में शशि थरूर को रिप्लाई करते हुए लिखा- आसान तारीफ के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर और इससे ज्यादा भारी भरकम और लंबे चौड़े शब्दों में रहते तो मैं कुछ समझ ही नहीं पाता। शशि थरूर के  अतिरिक्त शाहरुख खान को अपने करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर लगातार बधाई मिल रही है। शाहरुख खान को जवान फिल्म के डायरेक्टर के द्वारा भी एक इमोशनल नॉट शेयर करते हुए बधाई दी गई। जिसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि उनके बिना यह अवार्ड हासिल करना संभव नहीं था।

58 वर्ष के हुए अरबाज खान; मलाइका से शादी-तलाक और सट्टेबाजी को लेकर रहे चर्चा में

पाकिस्तान ने ईरान के साथ व्यापार बढ़ाने पर जताई सहमति

भविष्य में WCL नहीं खेलेगा पाकिस्तान; पीसीबी ने लगाया प्रतिबंध

ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका से तेल खरीद में भारत ने की वृद्धि

बॉलीवुड नेता शाहरुख खान को हाल ही में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह में एक महत्वपूर्ण अवार्ड दिया गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त करने वाले शाहरुख खान ने इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस खुशी के पल को जिंदगी भर संजोकर रखूंगा और यह पल मेरे लिए एक प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इसी के साथ उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर अपनी टीम के सभी सदस्यों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्देशक और लेखकों का दिल से आभार जताता हूं। खासकर 2023 के लिए टीम के द्वारा मेरे ऊपर जवान फिल्म में काम करने को लेकर भरोसा किया गया। इसके बदले ही मुझे यह पुरस्कार मिल पाया है।

 

सोशल मीडिया के जरिए जताई खुशी

शाहरुख खान ने कहा कि मैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है कि मैं विनम्रता कृतज्ञ और गर्व से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं। टीम के सभी सदस्य और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जूरी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने अपने परिवार को भी याद करते हुए कहा की बीवी और बच्चों के द्वारा मुझसे दूर रहते हुए भी मुझे लगातार सिनेमा के लिए प्रोत्साहित किया गया। वह चाहते हैं कि मैं अपना बेस्ट दूं। सिनेमा को लेकर जुनून के कारण मुझे उनसे दूर होना पड़ता है लेकिन उनके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Shah Rukh Khan Award जवान फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, शशि थरूर ने दी खास बधाई।
Shah Rukh Khan Award   जवान फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला, शशि थरूर ने दी खास बधाई।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है बल्कि यह उस चीज को याद दिलाती है की जो मैं कर रहा हूं वह मायने रखता है। मुझे लगातार आगे बढ़ता रहना चाहिए। मेहनत करती रहनी चाहिए और लगातार सिनेमा को आवश्यक फिल्म या दूसरे कार्य प्रदान करता रहना चाहिए। शाहरुख खान ने अपने समर्थकों के लिए भी इस वीडियो में जिक्र करते हुए कहा कि यह अवार्ड आपके लिए है। आपके द्वारा दिए गए प्यार के खातिर ही यह सब संभव हो पाया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने फैंस से बाहें फैला कर बात करना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं। जल्द ही स्क्रीन पर भी वापसी करने के लिए आऊंगा तब तब तक एक हाथ से ही कर देता हूं रेडी।

दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में शुक्रवार को 71 वे नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। बेस्ट एक्टर का अवार्ड बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जीतने में सफल रहे हैं। शाहरुख खान को यह अवार्ड विक्रांत मैसी के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ है। दूसरी तरफ बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के खाते में गया। शाहरुख खान को अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का हकदार चुना गया तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए यह पुरस्कार मिला। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड उनकी फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए दिया गया। यह पहली बार देखने को मिला है जब रानी मुखर्जी शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को नेशनल अवार्ड मिला हो। नेशनल अवार्ड का ऐलान होने के बाद बेस्ट डायलॉग का पुरस्कार ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को दिया गया। आपको बता दे कि सिर्फ एक बंदा काफी है की डायलॉग दीपक किंगरानी के द्वारा लिखे गए हैं।

 

अवार्ड में शाहरुख और विक्रांत मैसी का जलवा

दिल्ली में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह में जैसे ही बेस्ट एक्टर का अनाउंस किया गया तो शाहरुख खान और विक्रांत मैसी का नाम सभी की जुबान पर था। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से दिया गया यह अवार्ड पहली बार प्राप्त हुआ है। शाहरुख खान को यह अवार्ड उनकी फिल्म जवान की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया जबकि 12th फेल फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को चुना गया। आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई दिए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *