Shahrukh Khan Award : बॉलीवुड नेता शाहरुख खान को हाल ही में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह में एक महत्वपूर्ण अवार्ड दिया गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त करने वाले शाहरुख खान ने इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं इस खुशी के पल को जिंदगी भर संजोकर रखूंगा और यह पल मेरे लिए एक प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इसी के साथ उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर अपनी टीम के सभी सदस्यों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्देशक और लेखकों का दिल से आभार जताता हूं। खासकर 2023 के लिए टीम के द्वारा मेरे ऊपर जवान फिल्म में काम करने को लेकर भरोसा किया गया। इसके बदले ही मुझे यह पुरस्कार मिल पाया है।
सोशल मीडिया के जरिए जताई खुशी
शाहरुख खान ने कहा कि मैं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है कि मैं विनम्रता कृतज्ञ और गर्व से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं। टीम के सभी सदस्य और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जूरी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने अपने परिवार को भी याद करते हुए कहा की बीवी और बच्चों के द्वारा मुझसे दूर रहते हुए भी मुझे लगातार सिनेमा के लिए प्रोत्साहित किया गया। वह चाहते हैं कि मैं अपना बेस्ट दूं। सिनेमा को लेकर जुनून के कारण मुझे उनसे दूर होना पड़ता है लेकिन उनके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
अमेरिका के पॉलिटिकल सिस्टम से दुखी होकर कमला हैरिस ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान
अमेरिका से समझौता करने में भारत रहा फेल : बांग्लादेश
पोर्न स्टार को बनाया गया कोलंबिया सरकार में उप मंत्री; उपराष्ट्रपति ने जताई नाराजगी
रूस की सीमा के नजदीक अमेरिका तैनात करेगा परमाणु पनडुब्बिया
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है बल्कि यह उस चीज को याद दिलाती है की जो मैं कर रहा हूं वह मायने रखता है। मुझे लगातार आगे बढ़ता रहना चाहिए। मेहनत करती रहनी चाहिए और लगातार सिनेमा को आवश्यक फिल्म या दूसरे कार्य प्रदान करता रहना चाहिए। शाहरुख खान ने अपने समर्थकों के लिए भी इस वीडियो में जिक्र करते हुए कहा कि यह अवार्ड आपके लिए है। आपके द्वारा दिए गए प्यार के खातिर ही यह सब संभव हो पाया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने फैंस से बाहें फैला कर बात करना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं। जल्द ही स्क्रीन पर भी वापसी करने के लिए आऊंगा तब तब तक एक हाथ से ही कर देता हूं रेडी।
दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में शुक्रवार को 71 वे नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। बेस्ट एक्टर का अवार्ड बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जीतने में सफल रहे हैं। शाहरुख खान को यह अवार्ड विक्रांत मैसी के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ है। दूसरी तरफ बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के खाते में गया। शाहरुख खान को अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का हकदार चुना गया तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए यह पुरस्कार मिला। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड उनकी फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए दिया गया। यह पहली बार देखने को मिला है जब रानी मुखर्जी शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को नेशनल अवार्ड मिला हो। नेशनल अवार्ड का ऐलान होने के बाद बेस्ट डायलॉग का पुरस्कार ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को दिया गया। आपको बता दे कि सिर्फ एक बंदा काफी है की डायलॉग दीपक किंगरानी के द्वारा लिखे गए हैं।
अवार्ड में शाहरुख और विक्रांत मैसी का जलवा
दिल्ली में आयोजित नेशनल अवार्ड समारोह में जैसे ही बेस्ट एक्टर का अनाउंस किया गया तो शाहरुख खान और विक्रांत मैसी का नाम सभी की जुबान पर था। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से दिया गया यह अवार्ड पहली बार प्राप्त हुआ है। शाहरुख खान को यह अवार्ड उनकी फिल्म जवान की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया जबकि 12th फेल फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को चुना गया। आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई दिए थे।

दूसरी तरफ विक्रांत की फिल्म 12th फेल एक बायोग्राफीकल ड्रामा थी। इस फिल्म की कहानी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी IRS पत्नी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म को भी दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। खासकर विद्यार्थी वर्ग के द्वारा 12th फेल फिल्म को पसंद किया गया था। 12th फेल फिल्म 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं। दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म जवान भी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। अटली कुमार के द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म को भी दर्शकों के द्वारा बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
रानी को 30 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने में सफल रही। 30 साल के करियर में यह पहला मौका आया है जब रानी मुखर्जी के द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता गया हो। सच्ची घटना पर आधारित लीगल ड्रामा फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। इस फिल्म का डायरेक्शन आशिमा के द्वारा किया गया था। रानी मुखर्जी के द्वारा इस फिल्म में सागरिका का रोल निभाया गया था। सागरका चक्रवर्ती एक फिल्म सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी उन्हीं की आत्मकथा पर इस फिल्म को केंद्रित किया गया था।
‘कटहल’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार
दिल्ली में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो जाने के बाद विभिन्न नाम सामने आए। बेस्ट एक्टर के तौर पर शाहरुख खान और बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर रानी मुखर्जी को चुना गया। दूसरी तरफ सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के तौर पर कटहल को चुना गया। इस फिल्म का डायरेक्शन यशवर्धन मिश्रा के द्वारा किया गया था। कटहल फिल्म में सानिया मल्होत्रा विजय राज राजपाल यादव के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार 12th फेल को दिया गया। यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट की गई थी। इस फिल्म में मुख्य तौर पर विक्रांत मेंसी और मेधा शंकर के द्वारा भूमिका निभाई गई थी। आईपीएस पति और उनकी पत्नी पर आधारित इस फिल्म को विद्यार्थी वर्ग के द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म को अवार्ड मिलने के बाद इस फिल्म की पूरी टीम के द्वारा खुशी जाहिर की गई। फिल्म के प्रोड्यूसर से लेकर इसमें भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों के द्वारा धन्यवाद दिया गया।