Shefali Demise Coverage शेफाली जरीवाला के निधन की असंवेदनशील कवरेज पर वरुण धवन ने मीडिया को फटकार लगाई, मानवता दिखाने की अपील की।

शेफाली जरीवाला के निधन की कवरेज पर भड़के अभिनेता वरुण धवन

Shefali Demise Coverage  :शेफाली जरीवाला के निधन हो जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। वरुण धवन का कहना है कि जिस तरह से मीडिया के द्वारा शेफाली जरीवाला के निधन की कवरेज की गई है वह पूरी तरह से असंवेदनशील है। उनका कहना है कि इस तरह की कवरेज करने से हर कोई अपने आप को असहज महसूस करता है।

दुख को क्यों किया जाता है कवर -वरुण धवन

फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने शेफाली जरीवाला के निधन के बाद मीडिया के द्वारा की गई कवरेज पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि एक बार फिर मीडिया के द्वारा किसी के निधन को बड़े ही असंवेदनशील तरीके से कवर किया गया है। मुझे समझ नहीं आता कि मीडिया के द्वारा किसी के दुख को क्यों कवर किया जाता है जबकि इससे हर कोई अहसहज नजर आता है। पता नहीं क्यों लेकिन इससे किसी को क्या फायदा हो रहा है कि ऐसी कवरेज दी जा रही है। इससे पहले भी वरुण धवन कई मौको पर मीडिया की आलोचना कर चुके हैं। मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन पर भी उन्होंने नाराजगी जताई थी।

चेतावनी देकर दिलजीत दोसांझ की फिल्म को रिलीज करें सेंसर बोर्ड -जावेद अख्तर

इंग्लैंड के खिलाफ जीत से टीम इंडिया की शुरुआत, पहले T20 मुकाबले में 97 रनों से हराया

इजराइल के प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमो को ट्रंप ने बताया पागलपन और न्याय का मजाक

थोड़े समय में अपने परमाणु प्रोग्राम को शुरू कर सकता है ईरान

मीडिया से क्या वरुण धवन ने अनुरोध

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने दुख के समय की कवरेज को लेकर मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा कि उसके अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह जब संबंधित परिवार शोक मना रहा हो तो उसके चेहरे पर कैमरा लगाने से वह असहज महसूस करता है। यह पूरी तरह असंवेदनशील है। जिस दुख की घड़ी में पूरा परिवार अलग स्थिति से गुजर रहा होता है उस समय आपके द्वारा किए गए इस कार्य से उनको और दुख पहुंचता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं समझता हूं कि मीडिया का यही काम है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब दूसरे इंसान को आपके कार्य से परेशानी होना शुरू हो जाती है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में इंसानियत दिखाई जानी चाहिए।

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार के वीडियो हुए थे वायरल

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के द्वारा मीडिया पर यह नाराजगी ऐसे समय में व्यक्त की गई है जब मीडिया के द्वारा शेफाली जरीवाला के निधन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। सैफाली के निधन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके अंतिम संस्कार से लेकर शोक मना रहे परिजनों के दुख के क्षण शामिल हैं। सैफाली के निधन हो जाने के बाद शोक मना रहे उनके परिजनों का काफी नजदीक से मीडिया के द्वारा कवर किया गया था। यही कारण है कि बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है।

Shefali Demise Coverage शेफाली जरीवाला के निधन की असंवेदनशील कवरेज पर वरुण धवन ने मीडिया को फटकार लगाई, मानवता दिखाने की अपील की।
Shefali Demise Coverage शेफाली जरीवाला के निधन की असंवेदनशील कवरेज पर वरुण धवन ने मीडिया को फटकार लगाई, मानवता दिखाने की अपील की।
पहले भी दिखा चुके सेलिब्रिटी अपनी नाराजगी

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी के द्वारा मीडिया को लेकर आपत्ति व्यक्त की गई हो। इससे पहले कई मौके आए हैं जब सेलेब्स के द्वारा मीडिया को लेकर उनके कार्य की आलोचना की गई थी। 4 अप्रैल 2025 को मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचे थे। जहां पर एक फोटोग्राफर को अभिषेक बच्चन के द्वारा खूब लताड़ा गया था।

इसके अतिरिक्त दिलीप कुमार का निधन होने के बाद 2021 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी मीडिया और पैपराजी  पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि क्या पैपराजी और मीडिया का किसी के अंतिम संस्कार में आना जरूरी है। मीडिया को ऐसे पर्सनल चीज कवर नहीं करने चाहिए। ऐसे कार्य लोगों को शांति से करने देने चाहिए। उन्होंने यह कहा था कि ऐसे वक्त पर मीडिया के द्वारा कैमरे का फ्लैश, वीडियो बनाना जैसे कार्य बहुत डिस्टर्ब करने वाले होते हैं।

27 जून को हुआ था शेफाली का निधन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के द्वारा मीडिया पर जिनके निधन की कवरेज को लेकर नाराजगी व्यक्ति की गई है उन शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हो गया था। 27 जून की रात को निधन हो जाने के बाद शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार 28 जून को किया गया था। 27 जून की रात को अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही शेफाली जरीवाला की मौत हो चुकी थी। शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है लेकिन बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली जरीवाला का निधन हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शेफाली जरीवाला के पति रोते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें श्मशान घाट से वह अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर बाहर निकलते दिख रहे हैं।

‘कांटा लगा’ गाने से मिली थी सैफ अली को प्रसिद्ध

शेफाली जरीवाला को अपने करियर की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ गाने ने स्टार बना दिया था। म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में 19 साल की उम्र में शुरुआत करने वाली शेफाली जरीवाला को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में  उन्होंने 2004 में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कई रियलिटी शो तथा कन्नड़ फिल्मों में भी उनके द्वारा कार्य किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *