Sheikh Hasina Exile : बांग्लादेशी पूर्व प्रधानमंत्री को भीड़ के द्वारा विद्रोह कर देने के बाद अपने पद को छोड़ना पड़ा था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक ऑडियो लीक हुआ है। इस ऑडियो में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने की बात कह रही हैं। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इस वायरल ऑडियो में किस अधिकारी से बातचीत कर रही है। बांग्लादेश में कुछ समय पहले सत्ता पलट हो गया था। तख्ता पलट होने के बाद शेख हसीना बांग्लादेश से भाग कर भारत में आ गई थी। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास तथा सभी सरकारी आवासों को लूट लिया था।
छात्रों के द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के कारण बांग्लादेश में सरकार गिर गई थी। लंबे समय तक शेख हसीना भारत में शरणार्थी के रूप में रही थी। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा भारत में शरण लेने के बाद लगातार भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के द्वारा भारत से पूर्व प्रधानमंत्री के डिपोर्ट की मांग की जा रही है। शेख हसीना पर बांग्लादेश में अपहरण हत्या तथा दूसरे तरह के 225 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में बांग्लादेश सरकार के द्वारा शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है। लगातार बांग्लादेश के द्वारा भारत से शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपने की मांग की जा रही है। हालांकि बांग्लादेश सरकार की मांग के बावजूद भारत सरकार के द्वारा शेख हसीना के वीजा को बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि शेख हसीना को फिलहाल बांग्लादेश डिपोर्ट नहीं किया जाएगा।
ब्राज़ील पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ, पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमे की ट्रम्प ने करी निंदा
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से, दोनों ही टीम बनाना चाहेंगी बढ़त
यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने पर ट्रंप ने जताई नाराजगी; ट्रंप को बिना बताए रोकी थी सप्लाई
नामीबिया ने किया अपने सर्वोच्च सम्मान से मोदी को सम्मानित, मोदी ने नामीबिया की संसद को किया संबोधित
जहां भी दिखे गोली मारो -शेख हसीना
वायरल हुए ऑडियो में प्रधानमंत्री शेख हसीना किसी अधिकारी से बातचीत करते हुए यह कहती हुई नजर आ रही है कि मैंने उन सभी प्रदर्शनकारियों को आज रात तक गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। सबको कह दिया गया है जहां भी प्रदर्शनकारी दिखे उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लीजिए। पकड़ लीजिए। अब मैंने इसके लिए खुला आदेश जारी कर दिया है।उन्होंने कहा कि अब प्रदर्शनकारी घातक हथियारों का उपयोग करना शुरू करेंगे। इसलिए वह जहां भी दिखे देखते ही गोली मार दो।
5 अगस्त 2024 को हुआ था बांग्लादेश में तख्तापलट
बांग्लादेश में कुछ समय पहले लंबे समय से चली आ रही शेख हसीना की सरकार थी लेकिन छात्रों के द्वारा विद्रोह कर देने के बाद 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया था। छात्र प्रदर्शनकारियों के द्वारा हिंसक रूप से पूरे बांग्लादेश में प्रदर्शन किए गए थे। जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हुए इन विरोध प्रदर्शनों में लगभग 1400 व्यक्ति मौत का शिकार हुए थे। शेख हसीना पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए मानवता के खिलाफ अपराध किया था।
बांग्लादेश छोड़कर भारत भागी थी -शेख हसीना
बांग्लादेश में छात्र विद्रोहियों के द्वारा शेख हसीना सरकार के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया गया था। जिसके बाद 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने देश बांग्लादेश को छोड़कर हेलीकॉप्टर के माध्यम से भारत पहुंची थी। नौकरियों में कोटा सिस्टम को लेकर पैदा हुए विरोध ने शेख हसीना की सरकार को गिराने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। उग्र हुई भीड़ के द्वारा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास तक पर हमला कर दिया गया था। ऐसे में स्थिति को देखते हुए बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद और देश दोनों को छोड़कर भारत में शरण ली थी।

शेख हसीना पर सामूहिक हत्याओं का आरोप
सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर पैदा हुए विद्रोह की चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया था। छात्र और विभिन्न संगठन इसके समर्थन में आ गए थे। जिसके बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। जगह जगह पर सरकार के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में लगभग 1400 लोगों की जान चली गई थी। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद को बचाने के लिए सामूहिक हत्याओं को अंजाम दिया। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में शेख हसीना के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। कोर्ट के द्वारा 12 फरवरी तक शेख हसीना को पेश होने के निर्देश भी दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद शेख हसीना कोर्ट में पेश नहीं हुई थी।
भारत में शरण ले चुकी है शेख हसीना
बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री पद को छोड़कर भारत पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि तब से लेकर अब तक लगातार शेख हसीना भारत में रुकी हुई है। कोर्ट के द्वारा 12 फरवरी को पेश होने के आदेश के बावजूद शेख हसीना के पेश नहीं होने के कारण कोर्ट ने इसे अवमानना माना था। अवमानना के मामले में से शेख हसीना को कोर्ट के द्वारा 6 महीने की जेल की सजा भी सुनाई जा चुकी है। शेख हसीना का एक नेता के साथऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें शेख हसीना यह कह रही है कि उनके खिलाफ 227 मुकदमे दर्ज है ऐसे में वह 227 लोगों को मारने का अधिकार रखती हैं।
बांग्लादेश कर रहा शेख हसीना को सौंपने की मांग
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा भारत में शरण लेने के बाद लगातार भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के द्वारा भारत से पूर्व प्रधानमंत्री के डिपोर्ट की मांग की जा रही है। शेख हसीना पर बांग्लादेश में अपहरण हत्या तथा दूसरे तरह के 225 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में बांग्लादेश सरकार के द्वारा शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है। लगातार बांग्लादेश के द्वारा भारत से शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपने की मांग की जा रही है। हालांकि बांग्लादेश सरकार की मांग के बावजूद भारत सरकार के द्वारा शेख हसीना के वीजा को बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि शेख हसीना को फिलहाल बांग्लादेश डिपोर्ट नहीं किया जाएगा।