Shubman Gill Record : भारतीय कप्तान गिल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के बाद गिल के द्वारा एक नए रिकॉर्ड की प्राप्ति की गई है। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ने सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर के नाम था। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मुकाबले के पहले बड़ी में गिल के द्वारा भले ही खास प्रदर्शन नहीं किया गया हो लेकिन उनके द्वारा बनाए गए 21 रन के साथ ही वह सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे पहुंच गए हैं।
एक सीरीज में सबसे सफल भारतीय कप्तान बने गिल
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय कप्तान गिल ने भारत के सभी पूर्व कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। सुनील गावस्कर के द्वारा 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए गए थे जबकि विराट कोहली के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में एक ही सीरीज में 655 रन बनाए गए थे। भारतीय कप्तान के द्वारा पांचवी टेस्ट मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही इस टेस्ट सीरीज में 746 रन बना चुके हैं। इस तरह से वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान के तौर पर नियुक्त किए जाने पर विभिन्न लोगों के द्वारा आलोचना की गई थी लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर दिल ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
रूस से तेल खरीदना बंद करेगा भारत : ट्रंप; भारत स्पष्ट कर चुका अपना स्टैंड
ट्रंप के तारीफ के विरुद्ध ब्राजील ने उठाई आवाज; ‘दबाव में नहीं होगा समझौता’
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड; नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा
टीम इंडिया की दूसरे दिन मैच में वापसी; 52 रन से आगे टीम इंडिया
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
भारतीय कप्तान गिल ने इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान 746 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तानों में भारतीय कप्तान गिल सबसे आगे पहुंच गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के नाम था उन्होंने 1966 में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में कुल 722 रन बनाए थे। जिसे पीछे छोड़ते हुए भारतीय कप्तान गिल दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही 746 रन बना चुके हैं जबकि पांचवा टेस्ट अभी जारी है। पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान गिल के द्वारा अभी बल्लेबाजी करना बाकी है।
224 रन पर सिमटी टीम इंडिया
पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के विकेट गिरे थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के द्वारा 204 रन बना लिए गए थे जबकि उसके 6 विकेट गिर गए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर यह उम्मीद जताई जा रही थी की टीम इंडिया अपने स्कोर को आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज यह कर पाने में सफल नहीं हुए। टीम इंडिया की पहली पारी मात्र 224 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी करुण नायर के द्वारा खेली गई। करुण नायर का टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय बाद अर्धशतक आया है। करुण नायर के आलावा दूसरे बल्लेबाज पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष नहीं कर पाए और टीम इंडिया मात्र 224 रन पर ढेर हो गई।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड
टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन सीमट जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के द्वारा टेस्ट मुकाबले में भी T20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी की गई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पर दबाव बना दिया। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे बेन डुकेट और जैक क्रोली के द्वारा शानदार शुरुआत इंग्लैंड को दी गई। दोनों सलामी बल्लेबाजों की साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों को छोड़कर हेर्री ब्रूक के द्वारा टीम को संभालने की कोशिश की गई। उन्होंने 53 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए लंबी साझेदारी करने के बाद इंग्लैंड की टीम के निरंतर विकेट गिरते रहे और वह 247 रन पर ऑल आउट हो गई।

पहले विकेट के लिए इंतजार करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कमी को टीम के सामने पैदा नहीं होने दिया। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट प्राप्त किये। दूसरी तरफ अंतिम टेस्ट मुकाबले में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। एक समय इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए यह लग रहा था कि इंग्लैंड भारत पर पहली पारी में बड़ी बढ़त प्राप्त कर लेगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा कराई गई वापसी के कारण इंग्लैंड की टीम भारत पर मात्र 23 रन की ही बढ़त प्राप्त कर पाई।
दूसरी पारी में भारत दो विकेट पर 75 रन
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर खत्म होने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के द्वारा खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और साइ सुदर्शन दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और अपना विकेट जल्दी गवा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और नाइट वॉचमैन आकाशदीप नॉट आउट लौटे। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए। वह लगातार अभी भी पारी को जारी रखे हुए हैं। ऐसे में तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही यशस्वी जयसवाल से टीम इंडिया को उम्मीद रहेगी। यशश्वी जायसवाल ने तेज गति से रन बनाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
टीम इंडिया की कोशिश तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को अधिक से अधिक रनों का लक्ष्य देने पर होगी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी यदि दूसरी पारी में अच्छी रहती है और इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर दिया जाता है तो टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी कर सकती है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में इंग्लैंड से पीछे है। सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यदि यह मुकाबला ड्रॉ या इंग्लैंड के पक्ष में जाता है तो टीम इंडिया के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को बचाने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ रही है।