Smriti Mandhana Ranking : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना ने वनडे फॉर्मेट में रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद T20 रैंकिंग में भी धमाल मचाया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20 मुकाबले में शतक जमाने के बाद स्मृति मंधाना को T20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। टी 20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वह वनडे T20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहले भारतीय महिला बनी थी।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला होने से पहले टीम इंडिया के द्वारा पहला मैच जीत कर इस सीरीज में बढ़त प्राप्त की जा चुकी है।
टी 20 बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बैथ मूनी पहले स्थान पर बनी हुई हैं भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर टी 20 बल्लेबाजों की सूची में 12 नंबर पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज एक स्थान के नुकसान के साथ 15 नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि रेणुका सिंह को भी एक स्थान का नुकसान होने के साथ छठा स्थान प्राप्त हुआ है।स्मृति मंधाना के द्वारा प्राप्त रेटिंग पॉइंट्स उनके करियर के बेस्ट रेटिंग पॉइंट है।आईसीसी के द्वारा जारी की गई T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान की गेंदबाज शादिया इकबाल सबसे ऊपर टॉप पर बनी हुई है।
पाकिस्तान से सीजफायर में व्यापार का कोई लेना-देना नहीं -विदेश मंत्री
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच बने अजहर महमूद
ऑफर के बावजूद अंडरवर्ल्ड की पार्टी में नहीं गया – आमिर खान
मंधाना ने प्राप्त की करियर बेस्ट रेटिंग
भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार शतक जमाया गया था जिसके बदौलत उनकी रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला है। स्मृति मंधाना ने T20 में 771 रेटिंग पॉइंट्स प्राप्त किए हैं। स्मृति मंधाना के द्वारा प्राप्त रेटिंग पॉइंट्स उनके करियर के बेस्ट रेटिंग पॉइंट है। आपको बता दे की स्मृति मंधाना वन डे फॉर्मेट में नंबर एक पर काबिज हैं।
शतक का मिला मंधाना को फायदा
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में शानदार शतक लगाया गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की सर जमीन पर खेले गए पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसी के साथ वह वनडे T20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहले भारतीय महिला बनी थी। स्मृति मंधाना के द्वारा खेली गई इसी शानदार पारी की बदौलत वह वनडे में टॉप पर पहुंचने के बाद T20 में भी टॉप 3 में जगह बनाने में सफल रही है।

150 वा मैच खेलेंगी मंधाना
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच T20 मैच की सीरीज चल रही है। दोनों टीमों के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले में जैसे ही स्मृति मंधाना मैदान पर उतरेंगी तो उनका T20 करियर में यह 150 वा मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला होने से पहले टीम इंडिया के द्वारा पहला मैच जीत कर इस सीरीज में बढ़त प्राप्त की जा चुकी है। भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी।
T20 में नंबर एक बैथ मूनी
आईसीसी के द्वारा हाल ही में जारी की गई T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके द्वारा अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग प्राप्त की गई है। जबकि T20 बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बैथ मूनी पहले स्थान पर बनी हुई हैं जबकि वेस्टइंडीज की हेली मैथूज दूसरे स्थान पर हैं। स्मृति मंधाना से पहले ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैक्ग्रा 3 नंबर पर थी लेकिन स्मृति मंधाना ने अपने रैंकिंग में सुधार करने के साथ ही मेग्रा को चौथे स्थान पर धकेल दिया है। भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर T20 बल्लेबाजों की सूची में 12 नंबर पर हैं जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज एक स्थान के नुकसान के साथ 15 नंबर पर पहुंच गई है।
गेंदबाजी में पाकिस्तान की इकबाल नंबर एक
आईसीसी के द्वारा जारी की गई T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान की गेंदबाज शादिया इकबाल सबसे ऊपर टॉप पर बनी हुई है। इकबाल के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज सदरलैंड है। गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि रेणुका सिंह को भी एक स्थान का नुकसान होने के साथ छठा स्थान प्राप्त हुआ है।