South Korea President : दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति इस समय जेल में बंद है। जेल में बंद होने के बाद लगातार एजेंसी के द्वारा इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन यह आरोप लगाया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। दरअसल दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा दक्षिण कोरिया में 3 दिसंबर को इमरजेंसी लागू कर दी गई थी। इसे लेकर लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वह जेल में बंद हैं। मामले को लेकर जब पूर्व राष्ट्रपति से पूछताछ की कोशिश की गई तो पूर्व राष्ट्रपति अंडरवियर पहनकर फर्श पर लेट गए। उनके इस व्यवहार से जांच एजेंसी भी हैरान है। सरकारी वकीलों के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूछताछ में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है।
कपड़े पहनने से किया इनकार
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति सरकारी वकीलों के जांच के लिए पूछताछ करने पर पहुंचने पर अंडरवियर पहन कर फर्श पर लेट गए। इस दौरान उन्होंने जेल में दिए गए कपड़े पहनने से भी इंकार कर दिया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पर दक्षिण कोरिया में हुए चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप है। इसे लेकर लगातार सरकारी एजेंसी के द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शारीरिक बल का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के साथ सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है। फिलहाल वारंट को भी स्थगित कर दिया गया है। 3 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के द्वारा मार्शल लॉ लागू कर दिया गया था। उनके द्वारा इमरजेंसी लागू कर देने के फैसले का दक्षिण कोरिया में काफी विरोध हुआ था। उग्र होते हुए प्रदर्शन को देखते हुए 6 घंटे बाद ही उन्हें अपने फैसले को वापस लेना पड़ा था। देश में इमरजेंसी की घोषणा करने वाले राष्ट्रपति को बाद में उनके पद से महाभियोग के द्वारा हटाया गया था।
ईरान के मौलवियों ने की अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की मांग; सुलेमान की मौत से नाराजी
भारत ने इंग्लैंड को दिया 374 रन का लक्ष्य; खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बनाये एक विकेट पर 50 रन
पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी; बोले- जीवन भर याद रखूंगा यह पल
अमेरिका के पॉलिटिकल सिस्टम से दुखी होकर कमला हैरिस ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान
तबीयत ठीक नहीं होने से नहीं कर पा रहे हैं जांच में सहयोग
एक तरफ सरकारी एजेंसियों के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों का कहना है कि उनकी इस समय तबीयत ठीक नहीं है। विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने के कारण उनके द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि सरकारी वकीलों के द्वारा प्रेस के सामने दी गई जानकारी काफी अपमानजनक थी। जेल में बंद एक बंदी के कपड़ों को लेकर इस तरह टिप्पणी करना इंसानियत के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति को 40 डिग्री तापमान वाले एक गर्म जेल में बंद रखा जा रहा है।
जरूरत पड़ने पर की जाएगी जबरदस्ती
साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने पर सरकारी एजेंसियों के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि फिलहाल उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी और वारंट को भी स्थगित कर दिया गया है लेकिन भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जबरदस्ती भी लाया जा सकता है। दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति पर इस घटनाक्रम को लेकर आरोप लगाते हुए इस घटनाक्रम को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने जानबूझकर जेल की वर्दी को उतारी ताकि जांच में सहयोग ने हो। दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्री ने यह भी दावा किया गया कि पूछताछ के लिए आई टीम के जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी जेल की वर्दी फिर से पहन ली थी। इसी के साथ दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति होने के कारण उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों के द्वारा सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि उनके साथ जेल में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है।

चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए लगाई इमरजेंसी
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उनके द्वारा देश में इमरजेंसी लगाई गई। उन्होंने संसद में अपने खिलाफ मतदान नहीं करने के लिए संसद में सेना भेजने का निर्णय लिया। उनके द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के बाद देश में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। लोगों का आरोप था कि दक्षिण कोरिया को उनके द्वारा एक गंभीर राजनीतिक संकट में धकेला गया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी, विद्रोह और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं।
जनवरी 2025 में हिरासत में लेने के बाद लगातार उनके द्वारा पूछताछ में शामिल होने से इनकार किया जा रहा है। इसी के चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति जनवरी 2025 से लगातार हिरासत में है। फिलहाल उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। लगभग 52 दिन तक दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को जेल में रखा गया था लेकिन 8 मार्च 2025 को अदालत के द्वारा दिए गए फैसले के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 10 जुलाई 2025 को जारी वारंट के बाद उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार करते हुए डिटेंशन सेंटर में पहुंचाया गया।