Sushant Singh Death: बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर उनकी बहन भावुक हो गई| पुण्यतिथि पर अपने भाई को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के जाने से उनके जीवन में बहुत कुछ बदलाव आ गए हैं| उन्होंने लोगों से यह भी अपील करी की लोग उनके भाई के बारे में नेगेटिविटी न फैलाये बल्कि उनके द्वारा किए गए अच्छे काम और प्यार सादगी को याद करें।
“आज भी हमारे बीच हैं सुशांत”
सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि पर अपने भाई को याद करते हुए सुशांत सिंह की बहन श्वेता राजपूत ने कहा कि उनका भाई सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब दुनिया में नहीं हो लेकिन हमें ऐसा महसूस होता है कि भाई आज भी हमारे बीच ही हैं| श्वेता सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर वीडियो के माध्यम से यह जानकारी दी| श्वेता ने कहा कि 14 जून 2022 को सुशांत के चले जाने के बाद हमारा सब कुछ बदल गया| आज भाई की पांचवीं पुण्यतिथि है सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई से रिपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश हम लगातार करते आ रहे हैं|
श्वेता ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं की स्थिति चाहे कैसी भी हो हमें हिम्मत नहीं हारना चाहिए| अच्छाई और भगवान में विश्वास लगातार किया जाना चाहिए| अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सीखने के लिए हमेशा जिज्ञासु, सादगी, जोश और सभी के लिए प्यार को जाना जाता था |उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सभी लोगों की हमेशा मदद करने को तैयार रहता था और वह सभी लोगों को एक नजर से देखा था।

राजपूत को पसंद नहीं थी नेगेटिविटी
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता राजपूत ने उनकी पुण्यतिथि पर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आंखों में बच्चों के जैसी मासूमियत नजर आती थी| उनकी मुस्कान भी बच्चों के समान निष्पक्ष थी| हमें भी सुशांत के जैसा बनने की कोशिश करनी चाहिए| हमारा भाई कहीं भी नहीं गया है विश्वास कीजिए वह आप और हमारे सबके दिल में मौजूद है श्वेता सिंह राजपूत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि जब भी हम कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे होते हैं या जिंदगी को छोटे बच्चों की नजर से देखते हैं या किसी को पूरे प्यार के साथ चाहते हैं तो सुशांत सिंह राजपूत हमारे साथ ही होता है| उन्होंने लोगों से यह भी अपील की सुशांत सिंह राजपूत को किसी भी नेगेटिव सोच के लिए इस्तेमाल नहीं करें| वह कभी भी नेगेटिव सोच के लिए नहीं जाना गया था और उसे यह अच्छा भी नहीं लगेगा|
दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार, लंदन में 12 जून को हुआ था निधन
अमेरिका में आज आयोजित होगी मिलट्री परेड, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन भी आज
कम लंबाई को लेकर आमिर खान में थी हीन भावना, आमिर खान ने इंटरव्यू में किया खुलासा
एक बार फिर चमत्कार दिखाएंगे शक्तिमान! अल्लू अर्जुन निभा सकते हैं शक्तिमान की भूमिका
सुशांत की मौत पर हुआ था विवाद
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई| 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा आत्महत्या कर ली गई लेकिन उनके समर्थक और परिवार वालों को नहीं लगता कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते थे| उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का अंदेशा जताया था|
सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम से यह खुलासा हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत फांसी लगने से हुई| फांसी के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई और पुलिस विभाग के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के आरोपी को जानकारी दिया गया| हालांकि इसके बावजूद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के द्वारा कई लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी|
सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को बताया था निर्दोष
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के द्वारा रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था| सीबीआई के द्वारा इस मामले की जांच किए जाने पर यह आरोप गलत साबित हुआ| सीबीआई के द्वारा क्लोजर रिपोर्ट 22 मार्च 2025 को दी गई| सीबीआई की रिपोर्ट में यह स्पष्ट था कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार की कोई भूमिका नहीं थी| सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता राजपूत के द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनके परिवार सीबीआई से रिपोर्ट की कॉपी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है|
सोशल मीडिया पर चली थी मौत को लेकर बहस
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद उनकी मौत के कारणों को लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस चली थी| मुंबई के बांद्रा इलाके में सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना सबसे पहले सुशांत के घर में कुक का काम करने वाले नीरज ने दी थी| सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और अन्य लोगों के द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी|
इसके बाद सीबीआई के द्वारा की गई जांच में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का करण जानने की कोशिश की गई| सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में हत्या को लेकर किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिला| इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर भी सीबीआई ने स्पष्ट तौर पर नकार दिया था