Team India Birmingham : बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा लंबे समय बाद पहली बार जीत दर्ज की गई। इंग्लैंड के खिलाफ खेल के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया कभी भी बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़ी स्कोर से हराने के साथ ही टीम इंडिया ने बर्मिंघम पर जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त इस मैच में भारतीय टीम के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर विभिन्न रिकॉर्ड अपने नाम किए गए। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई। बर्मिंघम के मैदान पर मिली जीत के साथ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बराबरी पर पहुंच गई है।
विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में दूसरे टेस्ट मुकाबले में 336 रनों से हराया। रनों के लिहाज से टीम इंडिया की यह विदेश में सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने इससे पहले विदेश में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रनों से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज पर दर्ज की गई यह जीत टीम इंडिया के द्वारा 2016 में प्राप्त की गई थी। इसके अतिरिक्त इंग्लैंड के खिलाफ भी रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले इंग्लैंड को टीम इंडिया के द्वारा 289 रनों से 1986 में हराया गया था।
भारत पाक संघर्ष में राफेल की छवि बिगड़ने की कोशिश में था चीन
रणवीर के बर्थडे पर जारी हुआ फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक
बर्मिंघम में टीम इंडिया को मिली पहली जीत, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
बर्मिंघम में इतिहास की पहली जीत
टीम इंडिया के द्वारा दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला गया था। बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा टेस्ट फॉरमैट की शुरुआत करने से लेकर आज तक एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चखा गया था। 1967 से टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया के लिए यह बर्मिंघम के मैदान पर पहली जीत थी। इससे पहले खेलें गए इस मैदान पर टीम इंडिया के द्वारा 8 टेस्ट मुकाबले में से 7 में टीम को हार मिली थी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। बर्मिंघम के मैदान पर इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराने वाले कप्तान के तौर पर गिल को याद रखा जाएगा।
गिल ने बनाया एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान गिल ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाते हुए 269 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में गिल के द्वारा 161 रन बनाए गए। इस तरह कुल मिलाकर गिल के द्वारा इस टेस्ट मुकाबले में 430 रन बनाए गए। किसी भी भारतीय खिलाड़ी या कप्तान के द्वारा एक टेस्ट मैच में बनाए गए यह सर्वाधिक रन थे। इससे पहले विराट कोहली के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में 293 बनाए गए थे। विराट कोहली ने यह पारी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

विराट कोहली की किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा एक टेस्ट मुकाबले में यह सबसे बड़ी पारी थी। दूसरी तरफ गिल ने एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सुनील गावस्कर के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में एक मुकाबले में 344 रन बनाए गए थे। गिल ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में 430 रन बनाते हुए सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल विश्व रिकॉर्ड से 27 रन दूर रह गए। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है जिन्होंने भारत के खिलाफ 1990 में 456 रन एक ही टेस्ट मुकाबले में बनाए थे।
भारत ने टेस्ट मैच में पहली बार बनाये हजार रन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 427 रन बनाए। इस तरह इस मुकाबले में टीम इंडिया के द्वारा कुल 1014 रन बनाए गए। इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के द्वारा एक ही टेस्ट मुकाबले में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया गया हो। इससे पहले टीम इंडिया के द्वारा एक मुकाबले में सर्वाधिक 916 रन बनाए गए थे जो 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।
कप्तान गिल रहे मैन ऑफ द मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया। भारतीय कप्तान गिल ने इस मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में खूब रन बनाए थे। पहली पारी में भारतीय कप्तान की ने दोहरा शतक जमाते हुए 269 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस तरह भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए।