Trump India Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 50% टैरिफ की घोषणा की जा चुकी है जिसमें भारत पर 25% टैरिफ के साथ 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप का आरोप है कि भारत के द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस से व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद लगातार भारत और अमेरिका के सम्बन्धो में तनाव देखने को मिल रहा है। इसे लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। पूर्व अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने अमेरिका के राष्ट्रपति की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लिए गए फैसलों के कारण भारत अमेरिका से दूर चला गया है। भारत को उन्होंने एक मजबूत राष्ट्र के साथ गौरवान्वित बताया है।
दुनिया के सामने उजागर हुए पाकिस्तान के आतंकियों से संबंध : भारत
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारतीय कप्तान नहीं मानते रायवलरी
भारत के साथ अपने रिश्तों का ख्याल रखेगा सऊदी अरब
बगराम एयरबेस को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दी अफगानिस्तान को धमकी
भारत से दूरी पर अमेरिका को हुआ नुकसान
अमेरिका की पूर्व सुरक्षा सलाहकार राईस ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लिए गए फैसलों के कारण भारत अमेरिका से अलग हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह अमेरिका के लिए बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष को लेकर भी बयान दिया। कहा कि- अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा भारत पाक संघर्ष को लेकर बार-बार क्रेडिट लिया गया जिसके कारण भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के पहलगाम में हमला हो जाने के बाद लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत के द्वारा उनकी इस कोशिश को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत को लेकर दिए गए बयान के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत और अमेरिका दोनों अच्छे दोस्त हैं। नेचुरल पार्टनर के रूप में भारत और अमेरिका के द्वारा एक साथ कार्य किया गया है। आने वाले समय में भारत और अमेरिका के बीच होने वाले समझौते से न सिर्फ व्यापार में सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि अपार संभावनाओं को भी रास्ता मिलेगा। हमारी टीमों के द्वारा लगातार इस चर्चा को पूरी करने की कोशिश की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए हमारे द्वारा इंतजार किया जा रहा है। बेहतर भविष्य और समृद्ध भविष्य की सुनिश्चितता करने के लिए हम साथ मिलकर कार्य करने को तैयार हैं।
ट्रम्प ने मोदी को बताया था दोस्त
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया था जबकि भारत को लेकर वह विवादित बयान देते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन अब पिछले कुछ समय में ट्रंप की रणनीति में बदलाव दिख रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त करार देते हुए कहा था कि मैं उनसे मुलाकात के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को खास करार दिया था। ट्रंप ने कहा था भारतीय प्रधानमंत्री एक महान पीएम है। उनके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य अच्छे हैं लेकिन कुछ कार्यों की वजह से हमारे बीच मतभेद पैदा हुए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता खास है लेकिन कभी-कभी कुछ समस्या ऐसी आ जाती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिस्थितियों के अनुसार अपने सुर बदलते देखे जा सकते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को डैड करार दिया था लेकिन अब वह लगातार भारत की प्रशंसा करते हुए नजर आए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा दोस्त करार दिया है। उन्होंने कहा कि व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत करने की कोशिश की जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही दिल्ली और वाशिंगटन के बीच चल रही बातचीत नतीजे पर पहुंचेगी। आने वाले समय में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए व्यापार समझौते में आ रही समस्याओं को खत्म करने की कोशिश की जाएगी।

जारी है भारत अमेरिका की बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते पर बयान देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच अभी भी व्यापार समझौते को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। आने वाले समय में यह बातचीत अपनी मंजिल पर पहुंच सकती है। मैं अपने दोस्त भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले समय में दोनों महान देश एक सफल नतीजे पर पहुंचेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
ट्रम्प से मोदी के रहे हैं अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते -विदेश मंत्री
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अमेरिका के साथ साझेदारी को महत्व दिया जाता है। फिलहाल हम अमेरिका के साथ लगातार जुड़े हुए हैं और व्यापार को लेकर चर्चा चल रही है। भारतीय विदेश मंत्री ने इससे पहले अमेरिका को लेकर विभिन्न बयान दिए थे। उन्होंने अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ को समझ से बाहर बताया था।