US Tariff Dispute के चलते ब्राजील, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश अमेरिका की नीतियों का विरोध कर रहे हैं, जिससे तनाव बढ़ा है।

अमेरिका करेगा पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने में सहयोग, दोनों देशो में हुई डील

Trump Pakistan Relations : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत और पाकिस्तान को लेकर इस समय अजीब रवैया अपनाया जा रहा है। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप और भारत के खिलाफ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति की पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ती हुई जा रही है। अमेरिका के द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। साथ ही साथ रूस के साथ कारोबार करने के कारण भारत पर अमेरिका के द्वारा जुर्माना लगाने का ऐलान भी किया गया है। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने के लिए पाकिस्तान का सहयोग करेंगे। इस से यह स्पष्ट हो रहा है कि अमेरिका के द्वारा लगातार पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ाई जा रही है जबकि भारत और अमेरिका के बीच लगातार दरार पैदा हो रही है।

भविष्य में भारत को तेल बचेगा पाकिस्तान -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि हमारे द्वारा पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने के लिए सहयोग किया जाएगा। पाकिस्तान के साथ अमेरिका की एक डील फाइनल हुई है जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर बड़े तेल भंडारों का विकास करेंगे। दोनों देशों के बीच हुए इसी समझौते के तहत एक कंपनी को चुनते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया जाएगा। एक दिन ऐसा भी आ सकता है जब पाकिस्तान के द्वारा भारत को तेल बेचा जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए गए इस बयान से कुछ घंटे पहले ही भारत पर टैरिफ का ऐलान किया गया था।

ब्रिटेन भी देगा फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता; प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

यूक्रेन रोजाना बनाएगा 1000 इंटरसेप्टर ड्रोन

वर्ल्ड चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया; पहले भी हो चुका है एक मुकाबला रद्द

दुनिया का सबसे एडवांस्ड रडार सेटेलाइट सिस्टम ‘निसार’ लॉन्च

पाकिस्तान में मिला था तेल और गैस का भंडार

अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की बात दोहराई गई है। पिछले साल पाकिस्तान की समुद्री सीमा में बड़ा तेल और गैस का भंडार मिला था। इसे देखते हुए ही अमेरिका और पाकिस्तान के द्वारा यह कदम उठाए जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर 3 साल तक इस भंडार को लेकर सर्वे किया था। जिसके बाद तेल और गैस मौजूद होने की बात की पुष्टि हुई थी। इस भंडार में बड़ी मात्रा में तेल और गैस मौजूद होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक विश्व में तेल का सबसे बड़ा रिजर्व भंडार वेनेजुएला में है। दूसरी तरफ अमेरिका शुद्ध तेल के भंडार में सबसे आगे है। जिसे अब तक इस्तेमाल भी नहीं किया गया है।

तेल निकालने में लगेंगे चार से पांच साल

पाकिस्तान में पिछले साल तेल और गैस के भंडार मिले थे। इसके बाद लगातार पाकिस्तान के द्वारा इन भंडार से तेल और गैस को निकालने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। अमेरिका और पाकिस्तान के साथ मिलकर इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह बयान दिया है उस से इस भंडार को जोड़कर देखा जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि समुद्र की गहराई से तेल और गैस को निकालने के लिए पाकिस्तान को कम से कम 5 साल इंतजार करना पड़ेगा। विभिन्न इंफ़्रा स्ट्रक्चर और कुए लगाने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में पैसे की आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ यदि पाकिस्तान में तेल और गैस के भंडार को प्राप्त करने में सफल हो जाता है तो यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा परिवर्तन साबित हो सकता है।

Trump Pakistan Relations: ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और जुर्माना लगाया, वहीं पाकिस्तान को तेल सहयोग देकर रिश्ते मजबूत किए, भारत चिंतित।
Trump Pakistan Relations: ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और जुर्माना लगाया, वहीं पाकिस्तान को तेल सहयोग देकर रिश्ते मजबूत किए, भारत चिंतित।
लगातार बढ़ रही पाकिस्तान और अमेरिका में नजदीकी

एक समय था जब अमेरिका के द्वारा भारत को काफी सपोर्ट किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि लगातार भारत और अमेरिका के संबंधों में दूरी बढ़ती जा रही है जबकि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में मजबूती प्रदान हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान को लेकर बार-बार सकारात्मक बयान दिए जा रहे हैं जबकि अमेरिका भारत पर बड़ी मात्रा में टैरिफ का ऐलान कर चुका है। रूस से व्यापार करने के कारण अमेरिका के द्वारा भारत पर जुर्माने का भी ऐलान किया गया था। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लंच पर मुलाकात की गई थी। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा असीम मुनीर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंप दी गई थी।

एक तरफ अमेरिका के द्वारा भारत पर बड़ी मात्रा में टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के सहयोग का ऐलान भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं। इससे यह स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पाकिस्तान के साथ अमेरिका की नजदीकी बढ़ रही है जबकि भारत और अमेरिका लगातार दूर होते जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इस बयान को दोहरा रहे हैं कि उनके द्वारा की गई कोशिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ संघर्ष खत्म हुआ था जबकि भारत के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *