Trump Pakistan Relations : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी भारत के दोस्त के तौर पर जाने जाते थे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की जोड़ी को मजबूत माना जाता था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रवैया भारत को लेकर धीरे-धीरे बदलता हुआ नजर आ रहा है। ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं और भारत पर कठोर कदम उठा रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान के प्रति ट्रंप का प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ लंच पर मुलाकात की गई थी। अब एक बार फिर यह खबर सामने आ रही है कि जल्द ही पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख असीम मुनीर के द्वारा अमेरिका का दौरा किया जाएगा। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से होगी।
2 महीने में होगी दूसरी मुलाकात
पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख के द्वारा एक बार फिर अमेरिका जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के द्वारा सेंट्रल कमांड के नए प्रमुख की नियुक्ति पर होने वाले समारोह में भाग लिया जाएगा। इससे पहले वह अमेरिका की सेना की 250 वी वर्षगांठ के मौके पर शामिल हुए थे। ऐसे में एक महीने बाद फिर पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख अमेरिका जा रहे हैं। 2 महीने में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति से पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख की मुलाकात होने जा रही है। पिछले महीने हुई बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख से लंच पर मुलाकात की गई थी। इसके बाद दोनों के बीच बंद कमरे में लंबे समय तक बैठक चली थी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख की मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा की गई हो।
जल्द भारतीय यात्रा पर होंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन
जल्द हो सकती है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात; यूक्रेन युद्ध को लेकर होगी चर्चा
5 दिन के भारतीय दौरे पर फिलिपींस के राष्ट्रपति; दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौते
‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल नहीं होंगे आमिर खान; रजनीकांत से दोस्ती को बताया कैमियो का कारण
लगातार बढ़ रहा ट्रंप का पाक प्रेम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका प्रेम पाकिस्तान के लिए बढ़ता ही नजर आ रहा है। ट्रंप के द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा करने के कुछ समय बाद ही रूस से तेल खरीद का आरोप लगाते हुए 25% अतिरिक्त टेरिफ का ऐलान किया जा चुका है जबकि अमेरिका भारत के साथ पहले एक बड़ा समझौता करने का दावा कर रहा था। हाल ही में अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान से बड़ा तेल समझौता किया गया था। इस समझौते के तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान में बड़े तेल भंडार विकसित करने का कार्य करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि आने वाले समय में पाकिस्तान भारत को तेल बेचेगा। कभी एक दूसरे के करीब रहे भारत और अमेरिका के बीच दरार बढ़ती जा रही है जबकि पाकिस्तान और अमेरिका एक दूसरे के करीब होते जा रहे हैं।

पाकिस्तान दे रहा ट्रंप को जंग रोकने का श्रेय
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में हमला हो जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था। भारतीय सेना के द्वारा चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच कई दिनों तक तनाव की स्थिति बनी रही थी। हालांकि भारत और पाकिस्तान इसके बाद संघर्ष विराम पर सहमत हो गए थे। दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर व्यापार का दबाव बनाते हुए इस संघर्ष को खत्म कराया था जबकि भारत के द्वारा इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के द्वारा गुजारिश करने पर संघर्ष विराम किया गया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार भारत और पाकिस्तान के संघर्ष को रोकने का श्रेय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को खत्म करने में अपनी भूमिका को लेकर लगभग 30 बार बयान दोहरा चुके हैं। उनका कहना है कि उन्ही की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच चला संघर्ष खत्म हुआ था अन्यथा दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की संभावना थी।
पाकिस्तान कर चुका ट्रंप के लिए नोबेल की मांग
पाकिस्तान के द्वारा लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की जा रही है। पाकिस्तान इस समय अमेरिका की चापलूसी करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख के द्वारा अमेरिका दौरे के दौरान ट्रंप से मुलाकात की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था। पाकिस्तान का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रही है। उनके द्वारा की गई कोशिश के कारण ही भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ संघर्ष खत्म हो पाया था। पाकिस्तान के अतिरिक्त इसराइल भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग कर चुका है जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें यह नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा।