India US Tariff: भारत-अमेरिका के बीच 50% टैरिफ विवाद गहराया, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात में ट्रेड डील सुलझाने की कोशिश हो सकती है।

अभी तय नहीं ट्रम्प का पाकिस्तान दौरा; पाकिस्तान कर रहा था दावा

Trump Pakistan Visit : पाकिस्तान के द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा था कि जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान का दौरा किया जाएगा लेकिन अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे इन दावों को नकार दिया गया है। अमेरिका की तरफ से यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की यात्रा को लेकर अभी तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे को लेकर सितंबर का समय बताया जा रहा था। पाकिस्तानी दावा कर रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान का दौरा कर लेने के बाद भारत का दौरा भी किया जाएगा। अमेरिका के द्वारा राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही खबरों को खारिज करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरे को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

2006 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था पाकिस्तान दौरा

पाकिस्तान के समाचार चैनलों में यह खबर चलाई जा रही थी कि जल्द अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान का दौरा किया जाएगा लेकिन अमेरिका के द्वारा इन खबरों को गलत करार दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया गया है। अंतिम बार अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुस पाकिस्तान पहुंचे थे। उनके द्वारा यह द्वारा 2006 में किया गया था। व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 से 29 जुलाई तक स्कॉटलैंड जाने वाले हैं। लगातार लंबे समय से अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान का दौरा नहीं किए जाने के बाद यह चर्चा मीडिया जगत में चली थी।

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन को अमेरिका ने किया आतंकी संगठन घोषित

कैथोलिक चर्च पर हमला करने के बाद इजरायल ने जताया अफसोस; इजराइल के प्रधानमंत्री बोले- गलती से हुआ हमला

शरणार्थियों पर ईरान की बड़ी कार्रवाई जारी; रोज निकाले जा रहे हैं करीब 30000 शरणार्थी

अमेरिका के राष्ट्रपति की नीतियों के खिलाफ अमेरिका में हो रहे विरोध प्रदर्शन; लोगों ने ट्रंप को बताया तानाशाह

लगातार बढ़ रही पाकिस्तान और अमेरिका में नजदीकी

बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच लगातार अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार देखने को मिल रहा है। इसी कारण कई मौको पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान को भी समर्थन मिला था। अमेरिका के द्वारा लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के मध्य चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का दावा किया गया था लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर इसे नकार दिया है। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तालमेल पिछले कुछ वर्षों की तुलना में लगातार सुधार होता हुआ दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने किया था अमेरिका दौरा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के द्वारा कुछ समय पहले अमेरिका का दौरा किया गया था। अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को मिलट्री परेड के आयोजन पर आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख अमेरिका पहुंचे थे। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंच पर मुलाकात की थी। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इस मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई थी।

Trump Pakistan Visit: अमेरिका ने राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान दौरे की खबरों को खारिज किया, पाक विदेश मंत्रालय ने भी सफाई दी, जानें पूरी खबर
Trump Pakistan Visit: अमेरिका ने राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान दौरे की खबरों को खारिज किया, पाक विदेश मंत्रालय ने भी सफाई दी, जानें पूरी खबर
पाकिस्तान कर रहा ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग

पाकिस्तान के सेना प्रमुख के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति दौरान ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की गई थी। पाकिस्तान का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को खत्म करने में भूमिका निभाई थी। इसलिए शांति के क्षेत्र में डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार अपने आप को शांति के नोबेल पुरस्कार का हकदार बता चुके हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुआ तनाव ट्रंप की कोशिश के कारण ही शांति में बदल पाया था। दूसरी तरफ भारत स्पष्ट कर चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ संघर्ष पाकिस्तान की गुजारिश पर संघर्ष विराम में बदला था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्ध खत्म करने के लिए तैयार किया था। व्यापार की धमकी देने के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे लेकिन भारत की तरफ से इस बात को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

पहलगाम हमले के बाद पैदा हुआ था तनाव

भारत और पाकिस्तान में यूं तो लंबे समय से तनाव बना रहा है। आजादी के बाद से लगातार कश्मीर तथा अन्य मुद्दों को लेकर भारत और पाकिस्तान में संघर्ष की स्थिति बनी रही है लेकिन कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हो जाने के बाद भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान पर कठोर कदम उठाए गए थे। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था जिसके बाद की गई कार्रवाई में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए थे जबकि 100 से ज्यादा आतंकी इस हमले में मारे गए थे। पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारत के आम नागरिकों और सेना को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। दोनों देशों के बीच कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। लेकिन अंत में दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा बार-बार क्रेडिट लेने को लेकर बयान दिए जाते रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *