Trump Tariff Announcement : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। दुनिया के विभिन्न देशों पर अलग-अलग मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा की जा रही है। इसी बीच कनाडा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी है कि यदि कनाडा ने जवाब देने की कोशिश की तो उसके ऊपर टैरिफ को और बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में स्पष्ट है कि कनाडा से आने वाले सामान पर अमेरिका में 35% टैरिफ लगाया जाएगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री को भेजी टैरिफ की सूचना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा कर देने के बाद इसकी सूचना एक लेटर के जरिए कनाडा के प्रधानमंत्री को भेज दी गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को इससे संबंधित लेटर ट्रंप के द्वारा गुरुवार को भेजा गया। कनाडा के प्रधानमंत्री को भेजे गए लेटर के मुताबिक अमेरिका में कनाडा के ऊपर टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसी के साथ ट्रंप ने कनाडा को टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी भी जारी की है।
नाटो देगा यूक्रेन को होने वाले हथियार सप्लाई का पूरा खर्च
पिता ने की इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या
अमेरिकी विदेश मंत्रालय करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की नौकरी समाप्त
दोनों देशों में चल रही तकरार
अमेरिका और कनाडा में वर्तमान में तनाव चल रहा है। कभी एक दूसरे के खास रहे अमेरिका और कनाडा के व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका के द्वारा मार्च 2025 में कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी थी। इसके अलावा कनाडा और अमेरिका में व्यापार को लेकर तनाव पैदा हो गया था जिसके बाद कनाडा ने अमेरिका की प्रमुख कंपनियों पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी। बाद में कनाडा के द्वारा इस फैसले को बदल दिया गया था। ट्रंप के द्वारा कनाडा के ऊपर लगाए गए टैरिफ को तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।
ब्राज़ील पर ट्रंप ने लगाया था 50% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले 14 देश पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।
ब्राज़ील पर 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप का आरोप है की ब्राजील में फ्री इलेक्शन योजना पर हमला किया जा रहा है। ब्राजील के लोगों की अभिव्यक्ति को नियंत्रण में किया जा रहा है। इसी वजह से ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने से पहले विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है।

ट्रंप ने किया ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।
लेटर भेज कर दी निर्णय की जानकारी
अमेरिका के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ की जानकारी औपचारिक रूप से दे दी गई है। अमेरिका सरकार के द्वारा टैरिफ बढ़ने से प्रभावित हुए देशो को लेटर भेज कर इसकी जानकारी दी गई है। जापान, बांग्लादेश समेत 14 ऐसे देश हैं जिनके ऊपर अमेरिका के द्वारा टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की गई है। कुछ देशों पर अमेरिका के द्वारा 40% तक का टैरिफ लगाया गया है जबकि कुछ देशों पर 25% टैक्स भी लगाया गया है। अमेरिका के द्वारा जापान तथा दक्षिणी कोरिया के नेताओं को सबसे पहले लेटर भेजा गया है जिसमें यह बताया गया है कि उनके देश से आने वाले सामान पर अमेरिका में 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
संतुलन बनाने के लिए लगाया टैक्स अमेरिका
अमेरिका के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ की जानकारी देने के लिए लेटर भेजे गए हैं। इन लेटर में यह बताया गया है कि अमेरिका के द्वारा जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया है उन देशों के बीच व्यापार में काफी असंतुलन था। उस संतुलन को सुधारने की दृष्टि से ही टैरिफ लगाया गया है ।इसलिए यह टेक्स जरूरी था। अमेरिका के द्वारा जापान दक्षिण कोरिया थाईलैंड मलेशिया इंडोनेशिया दक्षिण अफ्रीका कंबोडिया बांग्लादेश कजाकिस्तान ट्यूनीशिया सर्बिया लाओस म्यांमार जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी गई है।