Trump Tariff Announcement : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले 14 देशो पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। अब एक बार फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।
ब्राज़ील पर 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप का आरोप है कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन योजना पर हमला किया जा रहा है। ब्राजील के लोगों की अभिव्यक्ति को नियंत्रण में किया जा रहा है। इसी वजह से ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने से पहले विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से, दोनों ही टीम बनाना चाहेंगी बढ़त
यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने पर ट्रंप ने जताई नाराजगी; ट्रंप को बिना बताए रोकी थी सप्लाई
नामीबिया ने किया अपने सर्वोच्च सम्मान से मोदी को सम्मानित, मोदी ने नामीबिया की संसद को किया संबोधित
बढ़ती उम्र के कारण लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास -कोहली
पूर्व राष्ट्रपति पर तुरंत खत्म हो मुकदमा- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्राजील के पूर्व प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमे को लेकर ब्राज़ील पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर बिना किसी सबूत के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनके साथ किया गया यह व्यवहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत खत्म करना चाहिए। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच नजदीकी होने के कारण ट्रंप के द्वारा उनके समर्थन में यह बयान दिया गया है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका के राष्ट्रपति के काफी करीब रहे थे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दंगों के आड़ में तख्ता पलट करने की कोशिश का आरोप है। ब्राजील की राजधानी में 8 जनवरी 2023 को दंगे हुए थे। उनमें ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को आरोपी बनाया गया है।
ट्रंप टैरिफ में 7 देश और शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 14 देशो पर टैरिफ की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। एक बार फिर 7 देशो पर टैरिफ लगाने की घोषणा अमेरिका के द्वारा की गई है। इसमें फिलिपींस अल्जीरिया ब्रुनेई इराक लीबिया जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका की तरफ से इन देशों के नेताओं को ऑफिशियल पत्र भेजे गए हैं। भेजे गए पत्र में उनके देश के ऊपर लगाए गए टैरिफ की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका लीबिया अल्जीरिया और इराक पर 30% टैरिफ ट्रंप के द्वारा लगाया गया है। इससे पहले 1 अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ की घोषणा 14 देश पर की गई थी। जिसमें जापान और बांग्लादेश जैसे देश शामिल थे।
ट्रंप कर चुके ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

ब्रिक्स का उद्देश्य हमें कमजोर करना -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन का उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना तथा हमें नुकसान पहुंचाना है। इसलिए जो भी देश ब्रिक्स संगठन का सदस्य हैं उन्हें 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाले देशों को बड़ी कीमत चुकानी होगी तथा अमेरिकी डॉलर राजा है। इसकी ताकत पहले की तरह हमेशा बनी रहेगी। डॉलर राजा है हम इसे ऐसे ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई डॉलर को चुनौती देना चाहता है तो ऐसा वह कर सकते हैं लेकिन इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे यह नहीं लगता की चुनौती देने वाले देशों में कोई भी इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा।
भारत को भी नहीं मिलेगी छूट -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्रिक्स देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा करने के बाद जब उनसे भारत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत भी ब्रिक्स देशों का हिस्सा है। ऐसे में भारत को भी 10% टैरिफ देना होगा। भारत को टैरिफ से छूट नहीं दी जा सकती। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कुछ समय पहले यह घोषणा की गई थी कि चीन के साथ अमेरिका की डील संपन्न हो गई है जबकि आने वाले समय में भारत के साथ एक बड़ी डील होने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा था कि भारत के साथ होने वाली यह डील काफी अलग होगी। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भारत और अमेरिका के बीच एक बड़े स्तर पर व्यापार समझौता हो सकता है। भारत के अलावा अमेरिका लगातार पाकिस्तान स्विट्जरलैंड ताइवान तथा यूरोपीय यूनियन के साथ भी ट्रेड डील करने को लेकर कोशिश कर रहा है। अब आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि भारत अमेरिका के साथ अपने व्यापार संतुलन को बनाने के लिए किस तरह समझौते करता है।