Trump Tariff Policy के तहत भारत और ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया गया, जिससे दोनों देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत; इजराइल ने भी किया भारत का समर्थन

Trump Tariff Policy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। जिसे लेकर विभिन्न देशों में नाराजगी भी है। हाल ही में ब्राजील के राष्ट्रपति के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था। उन्होंने कहा था कि वह ट्रंप के बजाय प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति से बात करना चाहेंगे। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भारतीय प्रधानमंत्री से फोन पर की गई बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच एग्रीकल्चर डिफेंस ट्रेड तकनीक एनर्जी आदि पर एक दूसरे का सहयोग करने पर चर्चा की। ब्राजील और भारत दोनों देशों के द्वारा ही एक दूसरे के सहयोग को मजबूत करते हुए दोनों देशों के संबंधों को और उच्च स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया गया।

अमेरिका ने लगाया दोनों देशों पर 50% टैरिफ

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 25% टैरिफ बढ़ाकर इसे 50% करने का निर्णय लिया था। इससे पहले ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर भी 50% टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है जिसका विरोध लगातार किया जा रहा है। भारत पर अमेरिका के द्वारा रूस से तेल खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि ब्राजील पर बड़ी मात्रा में टैरिफ पर पूर्व राष्ट्रपति पर की जा रही कार्रवाई से नाराज होकर लगाया गया है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त थे। ऐसे में उन पर हो रही कार्रवाई से वह नाराज बताए जा रहे हैं। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है।

WTC  के लिए निर्णायक होगी भारत की आने वाली टेस्ट सीरीज; वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से घर में सीरीज खेलेगा भारत

अमेरिका के दबाव में रूस से कच्चे तेल की खरीद भारतीय कंपनियों ने रोकी; मिडिल ईस्ट से हो सकती है खरीद

हरियाणा सरकार को मासूम शर्मा ने दी चुनौती; बैन होने के बावजूद कार्यक्रमों में गायेंगे गाने

अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार ने भारत को बताया ‘टैरिफ का राजा’; ट्रंप बोले -बहुत कुछ बाकी

टैरिफ को लेकर चल रही उठा पटक के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत एशिया में एक खास देश है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के द्वारा भारत को एक मजबूत साझेदार के तौर पर देखा जा रहा है। एशिया में अलग पहचान रखने वाला देश भारत है। भारत और अमेरिका आपसी समझ के आधार पर दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को समाधान तक पहुंचा सकते हैं। अमेरिका और भारत दोनों में विभिन्न तरह की समानताएं और विवाद का समाधान मौजूद है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। इसे देखते हुए दुनिया के विभिन्न देशों के द्वारा लगातार अमेरिका का विरोध किया जा रहा है। ब्राजील की नाराजगी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील को बातचीत का प्रस्ताव दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति के जब चाहे वह इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत कर सकते हैं लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति ने कड़े तेवर दिखाते हुए अमेरिका से बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

 

पूर्व राष्ट्रपति पर तुरंत खत्म हो मुकदमा- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्राजील के पूर्व प्रधानमंत्री पर चल रहे मुकदमे को लेकर ब्राज़ील पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर बिना किसी सबूत के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उनके साथ किया गया यह व्यवहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दर्ज किए गए मुकदमों को तुरंत खत्म करना चाहिए। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच नजदीकी होने के कारण ट्रंप के द्वारा उनके समर्थन में यह बयान दिया गया है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका के राष्ट्रपति के काफी करीब रहे थे। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर दंगों के आड़ में तख्ता पलट करने की कोशिश का आरोप है। ब्राजील की राजधानी में 8 जनवरी 2023 को दंगे हुए थे। उनमें ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को आरोपी बनाया गया है।

Trump Tariff Policy के तहत भारत और ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया गया, जिससे दोनों देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
Trump Tariff Policy के तहत भारत और ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया गया, जिससे दोनों देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया।
ट्रंप कर चुके ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

ब्रिक्स का उद्देश्य हमें कमजोर करना -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन का उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना तथा हमें नुकसान पहुंचाना है। इसलिए जो भी देश ब्रिक्स संगठन का सदस्य हैं उन्हें 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाले देशों को बड़ी कीमत चुकानी होगी तथा अमेरिकी डॉलर राजा है। इसकी ताकत पहले की तरह हमेशा बनी रहेगी। डॉलर राजा है हम इसे ऐसे ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई डॉलर को चुनौती देना चाहता है तो ऐसा वह कर सकते हैं लेकिन इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे यह नहीं लगता की चुनौती देने वाले देशों में कोई भी इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा।

ब्राजील इसके विरुद्ध विश्व व्यापार संगठन में भी अपील करने पर विचार कर रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट कर दिया है की टैरिफ को लेकर वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भले ही बातचीत न करें लेकिन नवंबर में होने वाले क्लाइमेट समिट के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निमंत्रण जरूर भेजेंगे।ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। अब एक बार फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *