Donald Trump Nobel शांति पुरस्कार के लिए पाकिस्तान और इजराइल ने की मांग, ट्रंप ने विश्व में 6 बड़े संघर्षों को खत्म करने का दावा किया।

मेक्सिको, यूरोपीय यूनियन पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, दोनों पर 30% टैरिफ की घोषणा

Trump Tariff Policy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। ट्रंप रोज दुनिया के विभिन्न देशों पर अलग-अलग मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच यूरोपियन यूनियन और मेक्सिको पर भी टैरिफ लगाने की घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने की है। ट्रंप की घोषणा के अनुसार मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% टैरिफ लगाया जाएगा। इससे पहले भी ट्रंप के द्वारा श्रीलंका, वियतनाम, जापान जैसे देशों पर टैरिफ की घोषणा की जा चुकी है। ट्रंप ने ब्रिक्स देशो पर भी बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि भारत को लेकर अभी ट्रंप ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। ट्रंप ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अमेरिका भारत के साथ आने वाले समय में बड़ा समझौता करने जा रहा है।

1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मेक्सिको और यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने की घोषणा करने के बाद इसके लागू होने की तिथि भी बता दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 1 अगस्त से 30% टैरिफ लागू होगा। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है। मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन को अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा लेटर भेज कर टैरिफ लगाने की जानकारी दी गई है। ट्रंप ने इनके अलावा म्यांमार पर भी टैक्स लगाने की घोषणा की है। इससे पहले भी दुनिया के विभिन्न देशों को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर लेटर भेजे जा चुके हैं।

अमेरिकी बेस पर गिरी थी ईरान की मिसाइल, अमरीका ने पहली बार किया स्वीकार

उत्तर कोरिया के किम जोंग से रूस के विदेश मंत्री की हुई मुलाकात, दोनों देशों के संबंधों को लेकर होगी चर्चा

प्रवासियों पर ईरान की सख्त कार्रवाई, 5 लाख अफगानी नागरिकों को निकालने का दावा

हिंदू समर्थक अर्थशास्त्री की बांग्लादेश में गिरफ्तारी, भ्रष्टाचार के मामले में किया गया गिरफ्तार

टैरिफ के साथ ट्रंप ने जारी की चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन पर 30% तक टैरिफ का ऐलान करने के साथ-साथ चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि यदि इन देशों के द्वारा अमेरिका के ऊपर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की तो उन्हें इसका अंजाम भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में अमेरिका के द्वारा टैरिफ की दर को और बढ़ा दिया जाएगा। ट्रंप के द्वारा भेजी गई चिट्ठी में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि जवाबी कार्रवाई की गई तो अमेरिका के द्वारा इन देशों पर टैरिफ को और बढ़ा दिया जाएगा। इन देशों के द्वारा जितना भी टैरिफ बढ़ाया जाएगा उसमें 30% टैरिफ जोड़ दिया जाएगा। अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला टैरिफ एक बॉर्डर शुल्क के रूप में होता है। विदेश से आने वाले सामानों के ऊपर यह टैक्स लगाया जाता है। टैरिफ लगने के कारण विदेश से आने वाले सामान महंगे हो जाते हैं जबकि सरकार की आय भी टैरिफ के कारण काफी बढ़ जाती है। अमेरिकी सरकार के द्वारा लगातार टैरिफ लगाने का उद्देश्य घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देना तथा घरेलू उद्योग की रक्षा करना है।

 

कनाडा पर ट्रंप ने लगाया 35% टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। दुनिया के विभिन्न देशों पर अलग-अलग मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा की जा रही है। इसी बीच कनाडा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी है कि यदि कनाडा ने जवाब देने की कोशिश की तो उसके ऊपर टैरिफ को और बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में स्पष्ट है कि कनाडा से आने वाले सामान पर अमेरिका में 35% टैरिफ पर लगाया जाएगा।

Trump Tariff Policy अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 1 अगस्त से 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जवाबी कार्रवाई पर दी चेतावनी।
Trump Tariff Policy   अमेरिका ने यूरोपीय यूनियन और मेक्सिको पर 1 अगस्त से 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जवाबी कार्रवाई पर दी चेतावनी।
ब्राज़ील पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले 14 देशो पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। अब एक बार फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।

 

ट्रंप ने किया ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

 

अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाने की डेडलाइन को बड़ा कर किया 1 अगस्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के दूसरे देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पहले इस डेडलाइन को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया था। एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी करते हुए टैरिफ बढ़ाने की डेडलाइन को 1 अगस्त तक कर दिया गया है। इसी के साथ अमेरिका के द्वारा जापान तथा बांग्लादेश समेत दुसरे 14 देशो पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। म्यांमार और लाओस पर अमेरिका के द्वारा 40% टैक्स लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *