Trump Trade Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ आने वाले समय में होने वाले व्यापार समझौते को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील पर लगातार बातचीत चल रही है और आने वाले समय में अमेरिका की पहुंच इंडियन मार्केट में मिलने वाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी भारत को लेकर समझौते पर बयान दे चुके हैं। ट्रंप का कहना था कि चीन से समझौता होने के बाद भारत के साथ बड़ा समझौता होने वाला है। ऐसे में ट्रंप के द्वारा एक बार फिर बयान देने से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की संभावना जताई जा रही है।
इंडोनेशिया पर लगाया 19% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। लगातार एक के बाद एक विभिन्न देशों पर अमेरिका की तरफ से यह टैरिफ लगाया जा रहा है। इसी बीच इंडोनेशिया पर टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने बताया कि इंडोनेशिया से आने वाले सामान पर अमेरिका में 19% टैरिफ लगेगा। इंडोनेशिया -अमेरिका के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बात करने के बाद यह समझौता लागू हुआ है। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक इंडोनेशिया अमेरिका के ऊपर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाएगा। जबकि अमेरिका इंडोनेशिया से आने वाले सामान पर 19% तारीफ हासिल करेगा।
सुरक्षा चूक के कारण अमेरिका के व्हाइट हाउस में लगाया गया लॉकडाउन
12 जुलाई से शुरू होंगे 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले; शेड्यूल किया गया जारी
जीतने के बाद मंत्री बनने की थी उम्मीद -कंगना; बोली-सांसद बनकर नहीं आ रहा मजा
फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे सिंगर अरिजीत सिंह, खुद लिखी फिल्म की कहानी
टैरिफ के जरिए भारत में होगी अमेरिका की पहुंच-ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब तक भारत में अमेरिका की किसी भी तरह की कोई पहुंच नहीं थी लेकिन अब जल्द ही हमें इंडियन मार्केट में भी पहुंच मिलने वाली है। भारत में टैरिफ के जरिए अमेरिका की पहुंच संभव हो पाएगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील करने को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है। फाइनल होने के बाद इसे बताया जाएगा। ट्रंप के द्वारा बार-बार भारत पर बयान देने के बावजूद दोनों देशों के बीच अभी तक समझौता नहीं हो पाया है। भारत अमेरिका के सामने दबाव के कारण झुकना नहीं चाहता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इंडोनेशिया और भारत को लेकर दिया गया यह बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उनकी प्रेस सेक्रेटरी के सामने दिया गया था।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को ट्रंप ने बताया लोकप्रिय और मजबूत
अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच व्यापार समझौता हो जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को मजबूत और लोकप्रिय करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौता किया है। जिससे अमेरिका की पहुंच अब इंडोनेशिया में होगी। इंडोनेशिया में अमेरिका के द्वारा किसी भी प्रकार का टैरिफ नहीं दिया जाएगा जबकि इंडोनेशिया को अमेरिका में अपना सामान बेचने के लिए 19% टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने कहा कि इंडोनेशिया पहली बार हमें अपने बाजार में पहुंच दे रहा है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच हुए समझौते को दोनों देशों के लिए अच्छा बताया है।

इंडोनेशिया का नहीं आया कोई बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार इंडोनेशिया के साथ समझौता होने को लेकर बयान दे रहे हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन दूसरी तरफ इंडोनेशिया से अभी अमेरिका के साथ होने वाले समझौते को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि इंडोनेशिया के पास अच्छी क्वालिटी का तांबा मौजूद है जो अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा। आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल अमेरिका को कनाडा ने 40 करोड डॉलर का तांबा निर्यात किया था जबकि चीन ने 60 करोड डॉलर और इंडोनेशिया ने दो करोड डॉलर का तांबा अमेरिका को भेजा था। ऐसे में अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच समझौता हो जाने के बाद अमेरिका बड़ी मात्रा में इंडोनेशिया से तांबा खरीद सकेगा।
ट्रंप लगातार कर रहे टैरिफ घोषणा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार वह किसी न किसी देश पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए दिखाई दिए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने रूस पर 100% टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी थी। इसके अलावा ट्रंप ने अब तक इंडोनेशिया जापान श्रीलंका वियतनाम ब्राजील जैसे देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के द्वारा म्यांमार पर भी बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद म्यांमार की तरफ से अमेरिका की सरकार और ट्रंप की तारीफ की गई थी।
म्यांमार ने किया ट्रंप के फैसले का स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। एक के बाद एक लगातार ट्रंप के द्वारा लगातार टैरिफ को लेकर घोषणा की जा रही है। दुनिया के विभिन्न देश ट्रंप के द्वारा लगातार लगाए जा रहे टैरिफ से नाखुश है लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसके ऊपर अमेरिका के द्वारा बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। इसके बावजूद उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम की तारीफ की है। म्यांमार के ऊपर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 40% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके बावजूद वह देश ट्रंप के इस फैसले का स्वागत करता हुआ दिखाई दे रहा है।