Trump Ukraine Weapons : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका आने वाले समय में यूक्रेन को एक बार फिर हथियार सप्लाई करेगा। ट्रंप ने कहा कि लंबे समय से चल रही रूस और यूक्रेन की जंग में यूक्रेन को खुद रूस से बचना होगा। आपको बता दे कि अमेरिका के द्वारा लंबे समय से यूक्रेन को सप्लाई किया जा रहे हथियारों को पिछले हफ्ते रोक दिया गया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा अमेरिका से हथियार तथा डिफेंस सिस्टम को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा अब एक बार फिर हथियार सप्लाई शुरू करने की बात को स्पष्ट कर दिया गया है।
सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा भेजेगा -अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूक्रेन को एक बार फिर हथियार सप्लाई करने की बात कही है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों में सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा होंगे। ताकि रूस के द्वारा किए जाने वाले हमले में यूक्रेन अपना बचाव कर सके। ट्रंप का कहना है कि हम यूक्रेन को कुछ नए हथियार भेजने पर विचार कर रहे हैं। हमें ऐसा करना ही पड़ेगा क्योंकि यूक्रेन को खुद की रक्षा करने का अधिकार है। यूक्रेन पर लगातार भारी हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में अपने आप का बचाव करना यूक्रेन के लिए जरूरी है।
टेनिस खिलाड़ियों पर होता है वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच जैसा दबाव -विराट कोहली
चीन ने जताई भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर नाराजगी
शांति वार्ता से पहले इजराइल का यमन पर बड़ा हमला
अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाने की डेडलाइन को बढ़ा कर किया 1अगस्त
ट्रंप बोले- रूस के राष्ट्रपति पुतिन से नहीं है खुश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर बड़ा या बयान देते हुए कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से खुश नहीं है। रूस के राष्ट्रपति के द्वारा लंबे समय से यूक्रेन के ऊपर किये जा रहे हमलो को नहीं रोका गया है। यूक्रेन के ऊपर रूस के द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। हमले के कारण ही अमेरिका के द्वारा एक बार फिर यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इससे कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस के राष्ट्रपति से संपर्क में बताये जा रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप चाहते थे कि यूक्रेन और रूस के मध्य लंबे समय से चली आ रही जंग खत्म हो। लेकिन रूस के द्वारा यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमलो को देखते हुए अमेरिका ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

1 जुलाई को लगाई थी हथियार सप्लाई पर रोक
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यकाल से ही लगातार यूक्रेन को हथियार सप्लाई किया जा रहे थे। लंबे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध में अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को सपोर्ट किया जा रहा था लेकिन 1 जुलाई को ट्रंप सरकार के द्वारा यूक्रेन को सप्लाई किया जा रहे हथियारों को रोक दिया गया था। अमेरिका सरकार के द्वारा यह तर्क दिया जा रहा था कि अमेरिका के हथियार भंडार में आ रही कमी के कारण यह फैसला लिया गया है लेकिन इसके बाद लगातार यूक्रेन के द्वारा अमेरिका से हथियार सप्लाई तथा डिफेंस सिस्टम की मांग की जा रही थी जिसके बाद अमेरिका के द्वारा यह कदम उठाए जा रहा है।
यूक्रेन लगातार कर रहा था हथियारों की मांग
लंबे समय से रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध में अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को सपोर्ट किया जा रहा था लेकिन 1 जुलाई के बाद अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अमेरिका के राजदूत को यूक्रेन की राजधानी कीव में बुला कर यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा हथियार सप्लाई की मांग की गई थी। यूक्रेन का कहना है कि यदि समय रहते अमेरिका के द्वारा हथियार सप्लाई नहीं की गई तो रूस यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेगा। यूक्रेन लगातार अमेरिका से सेल्फ डिफेंस तथा हथियारों की मांग करता रहा है। ताकि रूस को उसी की भाषा में जवाब दिया जा सके लेकिन अमेरिका के द्वारा हथियार भंडार कम होने का तर्क देकर यूक्रेन की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका सरकार रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में यूक्रेन को सपोर्ट करती रहेगी।
रूस लगातार कर रहा यूक्रेन परहमले
वैसे तो रूस और यूक्रेन का युद्ध कई वर्षों से चला आ रहा है लेकिन रूस के द्वारा वर्तमान में यूक्रेन पर किए जा रहे हमले में तेजी आई है। रूस लगातार यूक्रेन के विभिन्न ठिकानों को निशाना बना रहा है। रूस के द्वारा लगातार यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों की संख्या को देखते हुए अमेरिका के द्वारा हथियार सप्लाई करने को लेकर एक बार फिर निर्णय लिया गया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत करते हुए इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से खुश नहीं है क्योंकि उसके द्वारा लगातार यूक्रेन पर बड़ी मात्रा में हमले किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी यूक्रेन के ऊपर रूस के द्वारा बड़ा हमला किया गया जिसमें यूक्रेन के 11 नागरिकों की मौत हो गई थी।