Trump Russia Ukraine: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दी 100% टैरिफ की चेतावनी, यूक्रेन को फिर से हथियार देने का किया ऐलान, युद्ध जल्द खत्म करें पुतिन।

यूक्रेन को जल्द मिल सकता है नया प्रधानमंत्री; राष्ट्रपति ने की यूलिया के नाम की सिफारिश

Ukraine New Prime Minister : लंबे समय से रूस के साथ जंग लड़ रहे यूक्रेन को जल्द ही एक नया प्रधानमंत्री मिल सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेन्स्की के द्वारा नए प्रधानमंत्री को लेकर सिफारिश की गई है। उनके द्वारा यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री यूलिया को यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि यूलिया यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेन्स्की के नजदीकी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई है। उनका कहना है कि वह यूलिया को यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नॉमिनेट करेंगे जो लगभग 2020 से कार्यरत दूसरे प्रधानमंत्री की जगह लेंगी।

सरकार का करेंगे नवीकरण -जलेन्स्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेन्स्की ने कहा कि वह यूक्रेन की सरकार में नया पन लाना चाहते हैं। इसके लिए ही वह नवीकरण करना चाहते हैं। यूक्रेन की वर्तमान उप प्रधानमंत्री के द्वारा अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रहे सैन्य सहयोग को लेकर अहम भूमिका निभाई गई थी। यूक्रेन का राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका के साथ हुए समझौते में यूलिया ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी। इसीलिए वह प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं।

50 दिन में युद्ध खत्म नहीं तो रूस पर 100% टैरिफ -ट्रंप

लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई टीम इंडिया; इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त

आज पृथ्वी पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला; 18 दिन के बाद होगी शुभांशु की वापसी

इजराइल के प्रधानमंत्री का ईरान के विदेश मंत्री ने बनाया मजाक; बोले -किस चीज का करते हैं नशा

संसद की मंजूरी जरूरी

यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा भले ही यूलिया को अगले प्रधानमंत्री पद के लिए नॉमिनेट किया जा रहा हो लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले संसद की मंजूरी लेना जरूरी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा यूलिया का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए सुझाए जाने के बाद यह अटकल शुरू हो गई है कि वह जल्द ही यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बन सकती है क्योंकि यूक्रेन की संसद में जलेन्स्की की पार्टी पूर्ण बहुमत में है। इस स्थिति में संसद की मंजूरी मिलना भी संभव है लेकिन यूलिया की नियुक्ति कब होगी और इस पर वोटिंग कब होगी इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा यूलिया को प्रधानमंत्री बनाए जाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

विपक्ष कर रहा विरोध

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेन्स्की द्वारा यूलिया को नए प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट करने के फैसले को विरोधी पार्टियों के द्वारा गलत ठहराया जा रहा है। उनका कहना है कि उप प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री के पद पर पद स्थापित करना कोई बदलाव नहीं है। जबकि दूसरी तरफ जलेन्स्की कह रहे हैं कि वह सरकार में नवीकरण करना चाहते हैं। विरोधी पार्टी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। इसके बावजूद जलेन्स्की लगातार यूलिया को यूक्रेन की प्रधानमंत्री बनने पर तुले हुए हैं। उन्होंने यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की।

Ukraine New Prime Minister: राष्ट्रपति जलेन्स्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया को नई प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की, संसद की मंजूरी बाकी।
Ukraine New Prime Minister: राष्ट्रपति जलेन्स्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया को नई प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की, संसद की मंजूरी बाकी।
इकोनॉमिस्ट से की करियर की शुरुआत

यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा यूलिया को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए उन्होंने यूलिया को नॉमिनेट भी करने की बात कही है। यूलिया वर्तमान में यूक्रेन की सरकार में उप प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इकोनॉमिस्ट के रूप में की थी। आर्थिक विकास के संबंध में मजबूत पकड़ रखने वाली यूलिया यूक्रेन की प्रथम उप प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री हैं। यूक्रेन और अमेरिका के बीच हुई रेयर अर्थ पदार्थ को लेकर डील में सबसे बड़ी भूमिका यूलिया की ही मानी जाती है। यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक बनाने पर लगातार यूलिया के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

 

अमेरिका से बढ़ा रहा ukrain नजदीकी

लंबे समय से रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध में अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को सपोर्ट किया जा रहा था लेकिन 1 जुलाई के बाद अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद अमेरिका के राजदूत को यूक्रेन की राजधानी कीव में बुला कर यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा हथियार सप्लाई की मांग की गई थी। यूक्रेन का कहना है कि यदि समय रहते अमेरिका के द्वारा हथियार सप्लाई नहीं की गई तो रूस यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेगा। यूक्रेन लगातार अमेरिका से सेल्फ डिफेंस तथा हथियारों की मांग करता रहा है। ताकि रूस को उसी की भाषा में जवाब दिया जा सके लेकिन अमेरिका के द्वारा हथियार भंडार कम होने का तर्क देकर यूक्रेन की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका सरकार रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में यूक्रेन को सपोर्ट करती रहेगी।

रूस लगातार कर रहा यूक्रेन परहमले

वैसे तो रूस और यूक्रेन का युद्ध कई वर्षों से चला रहा है लेकिन रूस के द्वारा वर्तमान में यूक्रेन पर किए जा रहे हमलो में तेजी आई है। रूस लगातार यूक्रेन के विभिन्न ठिकानों को निशाना बना रहा है। रूस के द्वारा लगातार यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों की संख्या को देखते हुए अमेरिका के द्वारा हथियार सप्लाई करने को लेकर एक बार फिर निर्णय लिया गया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत करते हुए इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से खुश नहीं है। क्योंकि उसके द्वारा लगातार यूक्रेन पर बड़ी मात्रा में हमले किए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *