US Canada Trade : अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा कनाडा के साथ व्यापार को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ने कनाडा के साथ सभी तरह की व्यापार वार्ता को खत्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा अब कनाडा के ऊपर नए टैरिफ लगाने की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विभिन्न देशों के ऊपर टैरिफ लगा चुके हैं।
कनाडा के डिजिटल टैक्स से नाराज अमेरिका
कनाडा के द्वारा अमेरिका के ऊपर डिजिटल टैक्स लगाए जाने से अमेरिका नाराज बताया जा रहा है। दरअसल कनाडा के द्वारा अमेरिका के ऊपर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाया गया है जिससे नाराज होकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यह फैसला लिया गया है। साथ ही ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी भरे स्वर में यह भी बता दिया है कि आने वाले एक सप्ताह में कनाडा के ऊपर लगाए जाने वाले टैरिफ की जानकारी दे दी जाएगी। कनाडा को यदि अमेरिका के साथ व्यापार करना है तो उसे कितना टैरिफ देना होगा यह जानकारी अगले 7 दिनों में कनाडा को प्राप्त होगी।
भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के आरोप
हमारे हमलों से डर कर अपने ‘डैडी’ के पास भगा इजरायल -ईरान
गाजा में शांति स्थापित कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! लगातार कोशिश कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
कनाडा से व्यापार करना मुश्किल- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा के साथ वर्तमान परिस्थितियों में व्यापार करना बड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। कनाडा के द्वारा लगातार यूरोपियन यूनियन की नकल करने की कोशिश की जा रही है। कनाडा के द्वारा अमेरिका की कंपनियों पर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाए जा रहे हैं। यह हमें स्वीकार नहीं है। उनका कहना है कि कनाडा के द्वारा उठाया गया यह कदम अमेरिका के ऊपर सीधा हमला है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव पैदा हो सकता है।
डिजिटल सर्विसेज टैक्स में देना होगा 3% टैक्स
कनाडा द्वारा लगाए गए डिजिटल सर्विसेज टैक्स से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज बताए जा रहे हैं। यह एक्ट कनाडा के द्वारा 20 जून 2024 को कनाडा की संसद में पारित किया गया था। हालांकि कनाडा का यह डिजिटल सर्विसेज टैक्स 30 जून से लागू होगा लेकिन इसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पिछले समय का टैक्स भी कंपनियों के द्वारा चुकाया जाएगा।
ऑनलाइन यूजर से पैसा कमाने वाली बड़ी विदेशी और घरेलू कंपनियों को डिजिटल सर्विसेज टैक्स के माध्यम से 3% टैक्स देना होगा। कनाडा के द्वारा लगाया गया डिजिटल सर्विसेज टैक्स ऑनलाइन विज्ञापन यूजर डाटा बेचने, ऑनलाइन मार्केटप्लेस और सोशल मीडिया की कमाई पर लागू होगा। डिजिटल सर्विसेज टैक्स केवल उन कंपनियों पर ही लागू किया जाएगा जिनकी सालाना कमाई 800 बिलियन डॉलर से अधिक होगी।

अमेरिकी कंपनी होगी प्रभावित
कनाडा के द्वारा डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाए जाने के बाद मोटी कमाई करने वाली कंपनियों पर इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है। क्योंकि डिजिटल सर्विसेज टैक्स उन कंपनियों पर ही लागू होगा जिनकी वार्षिक आय 800 बिलीयन डॉलर से ज्यादा है। ऐसे में अमेरिका की विभिन्न कंपनियों के ऊपर इस टैक्स की मार पड़ने वाली है। अमेरिका की मशहूर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, एप्पल, गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियों को डिजिटल सर्विसेज टैक्स के तहत टैक्स चुकाना होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कनाडा के द्वारा लगाए गए सर्विसेज टैक्स से अमेरिका की कंपनियों को दो अरब डॉलर से भी ज्यादा का वार्षिक नुकसान होगा। इसी के साथ अमेरिका में इस टैक्स के कारण नौकरियों के घटने की भी संभावना जताई जा रही है।
दोनों देशों में चल सकता है टैरिफ वर
अमेरिका के द्वारा कनाडा के साथ होने वाली व्यापार वार्ता को रद्द कर देने के बाद संभावना जताई जा रही है कि कनाडा और अमेरिका के बीच आने वाले समय में टैरिफ वॉर देखने को मिल सकता है। एक तरफ कनाडा के द्वारा अमेरिका की विभिन्न मशहूर कंपनियों के ऊपर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगा दिया गया है तो वहीं अमेरिका भी कनाडा के ऊपर टैरिफ लगाने की घोषणा आगामी समय में करने वाला है। यह भी संभावना है कि अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद कनाडा भी अमेरिका पर पलटवार में टैरिफ को बढ़ा सकता है। ऐसे में आने वाले समय में दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर आजमाइश हो सकती है। अमेरिका और कनाडा दोनों ही देश के द्वारा एक दूसरे के ऊपर अधिक मात्रा में टैरिफ लगाए जाने से अमेरिका और कनाडा की इकोनॉमी प्रभावित हो सकती है।
अमेरिका पहले भी कर चुका कनाडा पर 25% टैरिफ की घोषणा
अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार को लेकर चल रहे शीत युद्ध से पहले भी अमेरिका के द्वारा कनाडा पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाया जा चुका था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कनाडा के सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया था लेकिन कनाडा और अमेरिका में बातचीत होने के बाद इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अमेरिका के द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद कनाडा के द्वारा भी अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाया गया था।