US Venezuela Tensions बढ़ने पर मादुरो ने ट्रंप को दी चेतावनी, वॉरशिप तैनाती और ड्रग्स विवाद से रिश्तों में गहराता संकट।

कैरेबियन सागर में अमेरिका और वेनेजुएला में बढ़ रहा तनाव

US Venezuela Tensions : अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। अमेरिका के द्वारा कैरेबियन सागर में तैनात वरशिप के बाद वेनेजुएला ने भी अमेरिका को ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। वेनेजुएला के दो F16 लड़ाकू विमान ने अमेरिका के जहाज के ऊपर से उड़ान भरी। इसे अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे कदम का जवाब माना जा रहा है। वेनेजुएला के लड़ाकू विमान के गुजरने के बाद अमेरिका के द्वारा बयान दिया गया। अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला इस समय ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उकसावे की कार्रवाई होने पर अमेरिका ठोस कदम उठा सकता है जिसका अंजाम वेनेजुएला को भुगतना होगा।

मादूरों से चल रही ट्रंप की अनबन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय वेनेजुएला सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। एक समय था जब अमेरिका और वेनेजुएला के संबंध काफी गहरे थे। दोनों देश एक दूसरे को दोस्त की भांति ट्रीट करते थे। वेनेजुएला और अमेरिका के बीच 1982 में लड़ाकू विमान f16 को लेकर समझौता हुआ था। इसे मदद्दे नजर रखते हुए 1982 से 1985 के बीच 24 f16 लड़ाकू विमान वेनेजुएला को दिए गए। अमेरिका के द्वारा पहली बार किसी लैटिन अमेरिकी देश को लड़ाकू विमान प्रदान किए गए थे। वेनेजुएला और अमेरिका के बीच हुए समझौते के  मुताबिक शुरुआत में इन लड़ाकू विमान का रखरखाव करने का कार्य अमेरिका की देखरेख में किया जाता था। वेनेजुएला में 2000 में सत्ता परिवर्तन हो जाने के बाद अमेरिका से दूरी बढ़ती जा रही है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को डोनाल्ड ट्रंप का विरोधी माना जाता है। 2006 में वेनेजुएला पर अमेरिका के द्वारा हथियार प्रतिबंध लगा दिए गए। अमेरिका के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण अब वेनेजुएला को f16 लड़ाकू विमान के लिए सामान सप्लाई नहीं हो पा रहा है। जिससे लड़ाकू विमान का रखरखाव भी प्रभावित हो रहा है और आने वाले समय में इनका इस्तेमाल भी काफी कम हो गया है।

धीरे-धीरे पिघल रहे ट्रंप; बोले- भारत के साथ संबंधों को करेंगे रिसेट

चीन, रूस, भारत के गठबंधन पर पुतिन का बयान- मीडिया ने जोड़ा रूस का भालू

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ने इलाज के बहाने छोड़ा देश; 9 सितम्बर को आएगा फैशला

तीन शर्तों पर भारत से हट सकता है टैरिफ : अमेरिका

ड्रग कार्टेल पर कार्रवाई से बड़ा विवाद

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच चल रहा विवाद मुख्य रूप से ड्रग से जुड़ा हुआ है। अमेरिकी सरकार ड्रग कार्टेल पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा एक विशेष अभियान की भी शुरुआत की गई थी। जिसके बाद लगातार दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति का आरोप है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति भी ड्रग तस्करी में शामिल हैं। उनके सहयोग से अलग-अलग क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसे देखते हुए यह अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी पर इनाम तक रख दिया गया था। अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की घोषणा कर देने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने इसे गलत बताया था। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पागल तक करार दे दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा वेनेजुएला के पास तीन वॉरशिप तैनात किए जाने का फैसला लिया है। जल्द ही यह वॉरशिप वेनेजुएला की सीमा तक पहुंच जाएंगे। अमेरिका सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर वेनेजुएला ने विरोध जताया है। वेनेजुएला का कहना है कि अमेरिका पागल हो चुका है। एक तरफ अमेरिका का कहना है कि उसके द्वारा यह तैनाती ड्रग्स की तस्करी को रोकने और हिंसा रोकने के लिए की जा रही है। दूसरी तरफ वेनेजुएला का कहना है कि अमेरिका के द्वारा ऐसी कार्रवाई करते हुए हमारे अमन और चैन को छीनने की कोशिश की जा रही है। लगातार हमें धमकी दी जा रही है लेकिन हम अपने हितों की हर हाल में रक्षा करेंगे।

अमेरिका की धमकी से नहीं झुकेगा देश -विदेश मंत्री

अमेरिका के द्वारा ड्रग्स को लेकर वेनेजुएला के तट पर वॉरशिप तैनात कर देने के बाद वेनेजुएला के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका के द्वारा धमकी देकर हमें झुकाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम लगातार शांति और संप्रभुता के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। एक स्वतंत्र देश को अमेरिका के द्वारा झुकाया नहीं जा सकता। वेनेजुएला पर अमेरिका के द्वारा लगातार ड्रग तस्करी का आरोप लगाया जा रहा है। यह उसकी विश्व्सनीयता में कमी को दर्शाता है।

अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की घोषणा की जा चुकी है। अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति का इंतजार करूंगा। मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ। मुझे गिरफ्तार करने में देरी नहीं करनी चाहिए। इससे पहले अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए लगभग 420 करोड रुपए का इनाम रखा गया था। अमेरिका के द्वारा लगातार उनसे जुड़ी संपत्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक वेनेजुएला के राष्ट्रपति की 700 मिलियन डॉलर संपत्ति जप्त की जा चुकी है जिसमें उनके दो प्राइवेट जेट भी शामिल बताए जा रहे हैं।

अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर शुरुआत में गिरफ्तारी को लेकर डेढ़ करोड़ डालर का इनाम रखा गया था लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इस इनाम को बढ़ाकर ढाई करोड़ कर दिया गया था। अमेरिका के द्वारा इससे पहले इतना बड़ा इनाम ओसामा बिन लादेन की गिरफ्तारी पर रखा गया था। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो 2013 से लगातार वेनेजुएला की सत्ता में बने हुए हैं। लैटिन अमेरिकी देश तथा अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय यूनियन के द्वारा उन पर चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया जाता रहा है। इससे पहले 2024 में भी राष्ट्रपति चुनाव में भी उन पर चुनाव में गड़बड़ी की आरोप लगे थे। अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर गिरफ्तारी को लेकर इनाम बढ़ाए जाने के बाद कोलंबिया के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को समर्थन दिया गया है।

US Venezuela Tensions बढ़ने पर मादुरो ने ट्रंप को दी चेतावनी, वॉरशिप तैनाती और ड्रग्स विवाद से रिश्तों में गहराता संकट।
US Venezuela Tensions बढ़ने पर मादुरो ने ट्रंप को दी चेतावनी, वॉरशिप तैनाती और ड्रग्स विवाद से रिश्तों में गहराता संकट।
ड्रग तस्करी का लगा रहा अमेरिका आरोप

अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ड्रग तस्करी का आरोप लगाया जा रहा है। अमेरिका का कहना है कि उनके द्वारा ड्रग के साथ मिलकर लगातार अमेरिका में फैंटममिल कोकीन भेजा जा रहा है। अमेरिका की माने तो वेनेजुएला के राष्ट्रपति के पास 7 टन कोकिन मौजूद है जिसे वह अमेरिका में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इसे देखते हुए ही अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की घोषणा की गई थी लेकिन अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति के तेवर अमेरिका को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं।

 

मादुरो बोले -जवाब से अमेरिकी साम्राज्य का हो सकता है अंत

अमेरिका के द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर इनाम की घोषणा किए जाने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अमेरिका को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के द्वारा की जा रही कोशिश का ऐसा जवाब दिया जाएगा जिससे अमेरिकी साम्राज्य का अंत भी हो सकता है। उन्होंने यह बयान वेनेजुएला के विभिन्न नेताओं और सेना प्रमुख की मौजूदगी में दिया। वेनेजुएला की राजधानी कराकस में वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अमेरिका को उनके घरेलू मामलों में दखल न देने की चेतावनी जारी की। वेनेजुएला के सेना प्रमुख के द्वारा भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति का समर्थन किया जा रहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि हॉलीवुड की फिल्म की तरह अमेरिका के द्वारा हमारे राष्ट्रपति के लिए इनाम का ऐलान करना अपमान जनक है। वेनेजुएला के विदेश मंत्री ने भी अमेरिका के द्वारा राष्ट्रपति पर इनाम लगाए जाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के द्वारा लगातार उनके खिलाफ राजनीतिक दुष्प्रचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *