Virat Kohli Retirement : पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पहली बार अपने टेस्ट करियर से संन्यास लेने के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती उम्र के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। उन्होंने इस पर बातचीत करते हुए कहा कि जब आपको हर-चार दिन में दाढ़ी काली करनी पड़े तो समझ लेना चाहिए कि आपका रिटायरमेंट का समय नजदीक आ गया है। मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी का कलर किया है। ऐसे में विराट कोहली का इशारा लगातार बढ़ती उम्र की तरफ था। विराट कोहली के द्वारा हाल ही में टेस्ट करियर से संन्यास की घोषणा की गई थी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले विराट कोहली के द्वारा T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया गया था।
बढ़ती उम्र बनी कैरियर में बाधा
विराट कोहली का करियर शानदार रहा है। लगातार अपनी फिटनेस के कारण विराट कोहली टेस्ट, T20 और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे लेकिन लगातार बढ़ रही उम्र के कारण विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का कठिन फैसला लिया था। विराट कोहली के द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा 12 में 2025 को की गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। विराट कोहली वर्तमान में 36 साल के हो चुके हैं।
पाकिस्तान में जल्द हो सकता है तख्तापलट, सेना की सहमति से चल रही राजनीति में तनातनी
आर्मेनिया की संसद में पक्ष और विपक्ष में हुई मारपीट, विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी पर भड़का मुद्दा
आरसीबी बनी आईपीएल की सबसे वैल्युएबल टीम, चेन्नई- मुंबई को पछाड़ा
ऐसे में वह चाहते हैं कि उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर हो। यह अटकल लगाई जा रही है कि विराट कोहली के द्वारा वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के लिए खेलने की पूरी कोशिश है। विराट कोहली के द्वारा युवराज सिंह के फाउंडेशन में आयोजित की गई डिनर पार्टी के आयोजन में पहली बार अपने संन्यास पर बातचीत की गई। विराट कोहली का कहना है कि लगातार बढ़ रही उम्र के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा।
शानदार रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर
लंबे समय तक भारतीय टीम की रन मशीन के तौर पर कार्य करने वाले विराट कोहली ने कुछ समय पहले टेस्ट फॉरमैट से संन्यास ले लिया था। विराट कोहली के द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में कुल 123 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए । इस दौरान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय ने टेस्ट करियर में 9230 रन बनाए हैं। विराट कोहली भले ही टेस्ट करियर में 10000 रन बनाने से दूर रह गए हो लेकिन उन्होंने टेस्ट करियर में शानदार उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली के द्वारा टेस्ट करियर में कुल 30 शतक बनाए गए हैं जबकि अपने करियर में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 31 अर्धशतक भी लगाए। विराट कोहली के द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में खेली गई सर्वोच्च पारी 254 रनों की थी।

टेस्ट कप्तानी में धोनी से आगे विराट कोहली
किंग कोहली के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली के द्वारा भले ही आईसीसी का कोई टूर्नामेंट अपनी कप्तानी में नहीं जीता गया हो लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी में दूसरे सभी कप्तानों को पीछे छोड़ दिया था। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में नई बुलंदियों पर पहुंचाया था। विराट कोहली के द्वारा की गई कप्तानी में टीम इंडिया घरेलू सीरीज में कभी भी नहीं हारी थी। टीम इंडिया के द्वारा कोहली की कप्तानी में कुल 11 सीरीज खेली गई जिन में सभी 11 सीरीज टीम इंडिया के द्वारा जीती गई। कोहली के अलावा धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सीरीज हारने से नहीं बचा पाए थे।
T20 से भी ले चुके कोहली सन्यास
विराट कोहली के द्वारा टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने से पहले T20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया गया था। विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट से अलविदा वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास लिया था। 29 जून 2024 को भारतीय टीम के द्वारा T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन दिग्गजों ने संन्यास की घोषणा की थी। हाल ही में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लंबे समय बाद आईपीएल टूर्नामेंट भी जीता था।
दिग्गजों की अनुपस्थिति में मिला युवाओं को मौका
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के द्वारा टेस्ट फॉरमैट से संन्यास की घोषणा कर देने के बाद टीम तैयार करना चयनकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। इन दिग्गजों के सन्यांस लेने के बाद टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इन युवा खिलाड़ियों के द्वारा लगातार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले यह अंदेशा जताया जा रहा था कि दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने सफल नहीं हो पाएगी लेकिन युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड से पहले मैच में भले ही हार स्वीकार कर ली हो लेकिन दूसरी टेस्ट मुकाबले में पलटवार करते हुए इंग्लैंड की टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था। पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया शुरुआती चार दिन मुकाबले में बनी रही थी लेकिन अंतिम दिन खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को यह मैच गंवाना पड़ा था।