World Championship Legends : वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स 2025 का खिताब दक्षिण अफ्रीका की टीम के द्वारा जीत लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह उपलब्धि पाकिस्तान की टीम को फाइनल में हराते हुए प्राप्त की। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। भारतीय टीम के सेमीफाइनल मुकाबले खेलने से मना कर देने के बाद पाकिस्तान टीम को फाइनल में प्रवेश दिया गया था। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने पाकिस्तान की टीम की चमक की नजर आई। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग एक प्राइवेट लीग है। इस T20 क्रिकेट लीग का आयोजन अजय देवगन की कंपनी के द्वारा कराया गया है। इस लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड हो चुके प्लेयर हिस्सा लेते हैं। कुल 6 टीमों के द्वारा इस लीग में हिस्सा लिया गया जिसमें वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और भारत शामिल हैं। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड और अजय देवगन के द्वारा इस लीग का आयोजन किया गया। इससे पहले भी इस लीग का एक संस्करण हो चुका है।
कुली रह चुके रजनीकांत; कुली के ट्रेलर लॉन्च पर सुनाई आपबीती
शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में शुरू हुआ मुकदमा; बढ़ेगी मुश्किल
रोमांचक मोड़ पर पहुंच अंतिम टेस्ट; भारत को चाहिए चार विकेट जबकि इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर
पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल होने को लेकर कार्तिक आर्यन विवादों में
पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने बनाए 195 रन
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम के द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए गए। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 76 रनो की पारी शरजील खान के द्वारा खेली गई। उनके अतिरिक्त पाकिस्तान का और कोई बल्लेबाज ठीक तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सका। पाकिस्तान के लिए उमर ने 36 रन आसिफ अली ने 28 रन और शोएब मलिक ने 20 रनों का योगदान दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के लिए पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 196 रनों का लक्ष्य पार करना था जिसे अफ्रीका की टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया।
डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 196 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मात्र 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। उन्होंने मात्र 60 गेंद पर 120 रन बनाए। एबी डी विलियर्स के अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी डुमिनी के द्वारा भी 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली गई। जेपी डुमिनी और अब डी विलियर्स के द्वारा दूसरे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी निभाई गई। दोनों के द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स का टूर्नामेंट 9 विकेट से जीतने में सफल रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराया था। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने एक रन से जीता था।

डिविलियर्स रहे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के कारण AB डीविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उनके द्वारा फाइनल मुकाबले में 120 रनों की शानदार पारी खेली गई थी जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही। प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ AB डीविलियर्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। AB डीविलियर्स के द्वारा इस पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया गया था। टूर्नामेंट में AB डीविलियर्स के द्वारा खेले गए कुल 6 मुकाबले में 429 रन बनाए गए। इसी प्रदर्शन के दम पर वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हैं ।
भारत के न खेलने पर पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना था। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिडंत ऑस्ट्रेलिया से होनी थी लेकिन पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया। पाकिस्तान के साथ लीग मुकाबले में भी भारतीय टीम के द्वारा मैच नहीं खेला गया था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के द्वारा पाकिस्तान से चल रहे तनाव और नाराजगी के कारण खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम के द्वारा खेलने से मना कर देने के बाद पाकिस्तान की टीम को फाइनल में प्रवेश दिया गया था। दोनों टीमों के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाना था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के कारण इसे रद्द करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया गया था।
इससे पहले 20 जुलाई को होने वाला मुकाबला भी पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के कारण रद्द किया जा चुका था। आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग एक प्राइवेट लीग है। इस T20 क्रिकेट लीग का आयोजन अजय देवगन की कंपनी के द्वारा कराया गया है। इस लीग में दुनिया भर के रिटायर्ड हो चुके प्लेयर हिस्सा लेते हैं। कुल 6 टीमों के द्वारा इस लीग में हिस्सा लिया गया जिसमें वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और भारत शामिल हैं। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड और अजय देवगन के द्वारा इस लीग का आयोजन किया गया। इससे पहले भी इस लीग का एक संस्करण हो चुका है। पहले सीजन में भारतीय टीम के द्वारा खिताब अपने नाम किया गया था।