World Test Championship : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रक्रिया में बदलाव करने को लेकर तैयारी की गई है लेकिन इसका मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को दो स्तरीय बनाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि यदि इंग्लैंड का प्रदर्शन थोड़े समय के लिए भी अच्छा नहीं रहता है तो इसका फायदा दूसरी टीमों को मिलेगा और वह टीम दूसरी श्रेणी में चली जाती है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों के साथ इंग्लैंड की टीम के मुकाबले नहीं हो पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों के साथ इंग्लैंड के मुकाबले नहीं होने के कारण बोर्ड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि ऐसी टीमों के साथ होने वाले मुकाबले से बोर्ड को बड़ी मात्रा में मुनाफा प्राप्त होता है।
कमेटी करेगी दो स्तरीय टूर्नामेंट पर फैसला
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एक वर्किंग ग्रुप का निर्माण किया गया था। इसमें विभिन्न सदस्यों को शामिल करते हुए एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी का नेतृत्व न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वर्किंग ग्रुप का कार्य 2027 के बाद शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देना है। लगातार इस ग्रुप के द्वारा इस प्रकार यह किया जा रहा है दो स्तरीय टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। टीमों के प्रदर्शन के आधार पर यह बटवारा होगा।
सिंधु डेल्टा में पानी की कमी से पाकिस्तान में मचा हाहाकार; पलायन पर मजबूर हो रहे लोग
कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में एक बार फिर फायरिंग; लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लो ने ली जिम्मेदारी
ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत; इजराइल ने भी किया भारत का समर्थन
संभावना जताई जा रही है कि पहले ग्रुप में पाकिस्तान श्रीलंका इंडिया-साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रखा जा सकता है जबकि दूसरे डिवीजन में जिंबॉब्वे वेस्टइंडीज आयरलैंड बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शामिल किया जाएगा। इसे देखते हुए ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। उसका कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला नहीं होने पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सुधार करने के लिए समय बदलाव और बेहतर शेड्यूल को भी आधार बनाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया समर्थन
एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टू टियर सिस्टम लागू करने को लेकर इंग्लैंड के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा लगातार इसका समर्थन किया जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ का कहना है कि इस बदलाव से टेस्ट क्रिकेट को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। अगर दो स्तरीय मॉडल लागू किया जाता है तो छोटे देशो को भी टेस्ट क्रिकेट में खेलने का बेहतर और संसाधन प्राप्त होंगे। हम इसके लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रक्रिया से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नुकसान होता है तो हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।
WTC टेबल में टॉपर ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकल शुरू होने के बाद सभी टीमों के द्वारा अंक तालिका में ऊपर रहने की कोशिश की जा रही है। अभी तक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा खेले गए कुल तीन मुकाबले में से टीम ने तीनों ही मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय सर्वाधिक 36 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 27 के साइकल की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम बनी हुई है। श्रीलंका की टीम के द्वारा अब तक को खेले गए दो मुकाबले में से एक मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में 16 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के द्वारा अब तक इस साइकल में पांच-पांच मुकाबले खेले गए हैं। भारत और इंग्लैंड का प्रदर्शन भी समान है लेकिन इंग्लैंड को उसी के घर में बराबरी के कारण भारतीय टीम को इसका फायदा मिला।

अफ्रीका और वेस्टइंडीज से घर में होगी 2-2 टेस्ट मैच की सीरीज
भारत के द्वारा इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कर लेने का फायदा टीम को होता हुआ दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में एक टीम के द्वारा कुल 6 टेस्ट सीरीज खेली जाती है जिनमें तीन टेस्ट सीरीज विदेश में होती है जबकि तीन टेस्ट सीरीज टीम को घर पर खेलने को मिलते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अब आने वाले समय में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली भारतीय टीम की सीरीज दो-दो मैच की होगी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा।
यदि भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इन दोनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीत जाती है तो टीम इंडिया के 76 अंक हो जाएंगे इस स्थिति में भारतीय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। भारतीय टीम के द्वारा यदि घर पर होने वाली सीरीज में एक भी मुकाबला ड्रॉ खेला जाता है तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर ही बरकरार रहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर स्थान बनाने के लिए टीम इंडिया को घरेलू सीरीज के सभी मुकाबले जीतने होंगे। वेस्ट इंडीज और अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज 2-2 मैच की होगी। फरवरी 2027 में टीम इंडिया के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी जबकि 2026 में टीम इंडिया के द्वारा न्यूजीलैंड और श्रीलंका का दौरा किया जाएगा। टीम इंडिया के द्वारा श्रीलंका और न्यूजीलैंड द्वारा टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी।