Zareen Khan Marriage को लेकर सोशल मीडिया यूजर को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, कहा- क्या शादी करने से इंसान जवान हो जाता है

शादी के सवाल पर बोली जरीन खान क्या शादी करने से हो जाऊंगी जवान?

Zareen Khan Marriage : बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने शादी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि क्या शादी करने से व्यक्ति जवान हो जाता है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के द्वारा जरीन खान को शादी करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद जरीन खान ने इसके जवाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उसने ट्रोलर को जमकर फटकार लगाई है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा की शादी कर लो बूढी हो रही हो। तो उन्होंने कहा कि क्या शादी करने से व्यक्ति जवान हो जाता है। आखिर इसका मतलब क्या है।

जरीन खान के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी गई है। कई बार उनका नाम विभिन्न सेलिब्रिटी के साथ जोड़ा भी गया था लेकिन अभी तक जरीन खान किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं बताई जा रही है। आने वाले समय में उनके द्वारा शादी की जाएगी इसे लेकर भी कोई खबर नहीं है। जरीन खान ने वीर फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। सलमान खान के साथ बनाई गई इस फिल्म के बाद जरीन खान अंतिम बार 2021 में बड़े पर्दे पर लिखी थी। हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म में नजर आने के बाद जरीन खान सिनेमा जगत से दूर हैं।

सैफ अली खान हमले के आरोपी की जमानत याचिका पर पुलिस ने जताया ऐतराज; 1 अगस्त को होगी सुनवाई

थाईलैंड कंबोडिया की जंग में सक्रिय हुआ चीन; मध्यस्थता की कोशिश में चीन

मोदी के दौरे से मालदीव में बढ़ेगा पर्यटन : मोहम्मद मुइज्जु

9 से 28 सितंबर तक होगा एशिया कप का आयोजन; भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबले 14 सितंबर को

ट्रोलर पर निकला गुस्सा

सोशल मीडिया पर एक ट्रॉलर के द्वारा शादी करने की सलाह देने के बाद जरीन खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मैंने कुछ कमेंट्स पढ़े । जिन में एक कमेंट मेरी वीडियो पर था। उसमें कहा जा रहा है शादी कर लो बूढी हो रही हो तो बताओ क्या शादी करने से मैं फिर से जवान हो जाऊंगी। आखिर ऐसे कमेंट्स का मतलब क्या है। लंबे समय से जरीन खान को सोशल मीडिया पर शादी करने को लेकर सलाह दी जाती रही है लेकिन अभी तक जरीन खान के द्वारा शादी नहीं रचाई गई है। जरीन खान ने वीर फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। सलमान खान के साथ बनाई गई इस फिल्म के बाद जरीन खान अंतिम बार 2021 में बड़े पर्दे पर लिखी थी। हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म में नजर आने के बाद जरीन खान सिनेमा जगत से दूर हैं।

Zareen Khan Marriage को लेकर सोशल मीडिया यूजर को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, कहा- क्या शादी करने से इंसान जवान हो जाता है
Zareen Khan Marriage को लेकर सोशल मीडिया यूजर को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, कहा- क्या शादी करने से इंसान जवान हो जाता है
शादी को लेकर जरीन ने स्पष्ट किया अपना मत

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में जरीन खान यह कहते हुए नजर आ रही है कि मुझे समझ नहीं आ रहा यह हमारे देश में ही समस्या है या फिर पूरे वर्ल्ड में। हर किसी समस्या का समाधान शादी को माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा काम धंधा नहीं किया जाता है और इंसान का जिंदगी में फोकस नहीं है तो परिवार उसे एक ही समाधान बताता है। उसकी शादी कर दो। लेकिन यह समाधान कैसे हो सकता है। एक इंसान जो अकेला खुद की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा उसके ऊपर दूसरे व्यक्ति की जिम्मेदारी आ जाने के बाद क्या हालत होगी। वह अपनी भी जिंदगी खराब करेगा और सामने वाले की भी। ऐसे में मुझे नहीं लगता की शादी करने से कार्य होगा।

शादी को समाज में माना जाता है समाधान

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में जरीन खान ने समाज में हर किसी समस्या का समाधान शादी को बताया। उन्होंने कहा कि यदि समाज में किसी भी पेरेंट्स के हाथ से बच्चा निकल जाता है तो उसके समाधान के रूप में शादी का सुझाव दिया जाता है। इसी तरह सबसे डरने वाली बात होती है कि बच्ची हाथ से निकल गई तो उसका भी समाधान लोगों के द्वारा शादी बताया जाता है। शादी क्या कोई जादू है क्या। आजकल मेरे द्वारा यह देखा जा रहा है की शादी दो या तीन महीने से ज्यादा नहीं चल पाती हैं। मुझे यह नहीं लगता कि हर किसी समस्या का समाधान शादी है। वीडियो के कैप्शन में जरीन खान के द्वारा बड़े ही रोचक अंदाज में लिखा गया है कि अब यह और शादी का लड्डू नहीं है बल्कि यह अब शादी का लॉलीपॉप बन गया है। आपका इस पर क्या ख्याल है। ऐसे में जरीन खान के द्वारा यूजर के द्वारा किए गए कमेंट का जवाब बेहतरीन अंदाज में दिया गया।

 

फिलहाल शादी के मूड में नहीं जरीन खान

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक जरीन खान हर किसी समस्या का समाधान शादी को नहीं मानती हैं। यह स्पष्ट हो गया है कि जरीन खान फिलहाल शादी करने वाली नहीं है। लंबे समय से सिनेमा जगत से दूरी बनाते हुए वह अपने कार्य पर ध्यान देने की कोशिश कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को सलमान खान के साथ वीर फिल्म करने के बाद प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी। कई बार उनका नाम विभिन्न सेलिब्रिटी के साथ जोड़ा भी गया था लेकिन अभी तक जरीन खान किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं बताई जा रही है। आने वाले समय में उनके द्वारा शादी की जाएगी इसे लेकर भी कोई खबर नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *